चलो साथ कदम बढ़ाते हैं,भविष्य में ऐसी पुनरावृत्ति ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा-प्रशासन
प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हम अपना आंदोलन समाप्त करते हैं-समस्त मीडियाकर्मी
देवास। जिले सहित पूरे प्रदेश में देवास के मीडिया कर्मियों का आंदोलन सुर्खियों में बना हुआ था। लगातार सात दिन तक चले इस आंदोलन को आज जिला प्रशासन और मीडिया कर्मियों ने बातचीत के बाद समाप्त किया।
बता दें की 3 अगस्त के दिन निगम अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया में मीडिया को कवरेज करने से रोका गया था। जिस का विरोध करते हुए मीडिया कर्मियों ने सरकारी खबरों का बहिष्कार कर दिया था। पत्रकारों द्वारा चरणबद्ध रूप से चलाया गया यह आंदोलन लगातार प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा था। शहर सहित जिले के समस्त पत्रकारों ने इस आंदोलन को अपना पूरा समर्थन दिया व अपने-अपने क्षेत्र में इसका विरोध करते हुए ज्ञापन भी सौंपा। देवास मीडिया कर्मियों के समर्थन में प्रदेश के कई जिलों के पत्रकार संगठन व पत्रकार साथी ने अपने अंदाज में विरोध जताते हुए देवास के पत्रकार साथियों का समर्थन किया।
लगातार 7 दिनों तक चला यह आंदोलन आठवें दिन समस्त मीडिया कर्मियों की सहमति व जिला प्रशासन के अधिकारियों से वार्तालाप कर समाप्त कर दिया गया।
कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई वार्ता में देवास के समस्त मीडिया कर्मी उपस्थित हुए। जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे, डीएसपी यातायात किरण शर्मा,जनसंपर्क अधिकारी आनंद गुप्ता ने पत्रकारों के विचारों को जाना और अपने सुझाव रखे। अपर कलेक्टर महेंद्र कावचे ने कहा कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसके लिए आज हम ठोस कदम उठा रहे हैं।आने वाले दिनों में होने वाले सभी सरकारी आयोजन,कार्यक्रम चाहे वह छोटे हो या बड़े उसमें मीडिया को पूरा सम्मान दिया जाएगा और इन कार्यक्रमों की सूचना 24 घंटे पहले मीडिया कर्मियों को दी जाएगी व आयोजन/कार्यक्रम के सम्बंध में विचार भी मीडिया से लिए जाएंगे। इन कार्यक्रमों और आयोजन में संबंधित अधिकारी आपका पूरा सहयोग करेगा। डीएसपी यातायात किरण शर्मा ने कहा कि अब सब भूलकर हमें साथ रहना है। मुझे हमेशा देवास के मीडिया कर्मियों का साथ मिलता रहा है और आगे भी मिलता रहेगा सभी मेरे अपने है। जनसंपर्क अधिकारी ने भी इस वार्ता में अपने विचार रखे। वार्ता में थोड़ी देर से पहुंचे कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मैं समझता हूं कि यह विषय अब यहीं समाप्त कर हमें साथ मिलकर आगे बढ़ना है। जैसा कि मुझसे पहले उपस्थित अधिकारी ने आप से चर्चा कर इसे बारीकी से समझ लिया होगा। समाज में मीडिया की भागीदारी को कम नहीं किया जा सकता।
उपस्थित मीडिया कर्मियों ने कहा कि आज हमने प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद इस आंदोलन को भले ही समाप्त कर दिया है। लेकिन निकट भविष्य में यदि मीडिया की अवहेलना की गई तो हम फिर मैदान में उतरेंगे और इस निर्णय के लिए हम पूर्ण रुप से स्वतंत्र हैं।
टिप्पणियाँ