प्रेम संबंधों के चलते महिला की हत्या
एक प्रेमिका ने दूसरी प्रेमिका को मौत के घाट उतारा
प्रेमी, प्रेमिका व एक सहेली के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज
देवास।प्रेम संबंध जीवन में उतार चढ़ाव तो लाते ही हैं लेकिन कभी-कभी यह प्रेम संबंध जानलेवा भी साबित हो जाते हैं।यह मामला देवास शहर से जुड़ा है रविवार की शाम को एक युवती द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया था, किंतु जब कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर इस मामले की जांच की तो महज 6 घंटे बाद ही चौंकाने वाले तथ्य उजागर हो गए। जिसमें पता चला कि युवती एक मेडिकल स्टोर्स संचालक से प्यार करती है और उस संचालक का एक अन्य युवती से भी प्रेम प्रसंग चल रहा है। इन दोनों प्रेमिकाओं में अक्सर विवाद होता था, इसी के चलते एक प्रेमिका ने अपनी सहेली को साथ लिया और दूसरी प्रेमिका के घर पर जा पहुंची, जहां पर दोनों सहेलियों ने गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी। बाद में प्रेमी को पता चला तो वह मृतका को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में जांच उपरांत प्रेमी, प्रेमिका व उसकी सहेली के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ प्रारंभ कर दी है।
![]() |
रानी मालवीय |
कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानी उर्फ राजू मालवीय पिता हरीसिंह 23 वर्ष निवासी ग्राम बरछापुरा थाना जावर जिला सीहोर पिछले तीन-चार वर्षों से देवास में अखाड़ा रोड स्थित एक मकान में किराये से अकेली रह रही थी और हैबतराव मार्ग पर स्थित केदारेश्वर मंदिर के समीप बबलू उर्फ नृसिंह दास पिता मनोज परमार्थी के मेडिकल पर काम करती थी। बबलू पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी है, किंतु उसने तीन माह पूर्व रानी उर्फ राजू से मंदिर में जाकर विवाह रचा लिया था और वे दोनों पति-पत्नी के रूप में ही रह रहे थे, किंतु बबलू के एक अन्य लड़की रितू गौड़ निवासी महेश टाकिज के पीछे देवास से भी अवैध संबंध हो गए थे। इस बात की जानकारी रानी को भी थी। इसीलिए रानी और रितू के बीच बबलू को लेकर लड़ाई होती रहती थी और दोनों एक-दूसरे को बबलू को छोडऩे के लिए दबाव बनाती थी। इसी बात को लेकर रानी व रितू के बीच रविवार को दिन में विवाद हुआ था और रितू काफी नाराज थी, इसीलिए उसने अपनी अन्य सहेली प्रियंका कुशवाह से बात की और रानी को रास्ते से हटाने की योजना बना डाली। चूंकि रितू व प्रियंका दोनों दीपक सोनी न्यू मनीराम की दुकान पर काम करती थी। दोनों शाम के समय दुकान से निकली और सीधे अखाड़ा रोड स्थित रानी के घर पहुंची, जहां रानी उन्हें अकेली मिली। पहले तो रितु ने रानी को खूब खरी-खोटी सुनाई और फिर मौका मिलते ही रितू व प्रियंका ने अपने दुपट्टे से रानी का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों ही सहेली सहजता के साथ वहां से निकल गई और प्रियंका कुशवाह तो दुकान पर जाकर बैठ गई और रितु बबलू परमार्थी के घर गई, जहां उसने बबलू को पूरी घटना बताई। यह सुनकर बबलू घबराया और रानी के घर पहुंचा, जहां पर वह मूर्छित अवस्था में पड़ी हुई थी। जिसे लेकर तत्काल बबलू जिला अस्पताल गया, किंतु वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया और इस बात की जानकारी भी कोतवाली पुलिस को दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बबलू परमार्थी, रितु गौड़ व प्रियंका कुशवाह के खिलाफ धारा 302 व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
टिप्पणियाँ