राखी प्रशिक्षण कार्यशाला
देवास।सरस्वती विद्या मंदिर विजयनगर में रक्षासूत्र और राखी बनाने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें रागिनी अग्रवाल,आयुषी सोलंकी, रश्मि पागनीस और वर्षा दुबे द्वारा बहिनों को प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की सामग्रियों के साथ नई तकनीकि द्वारा रक्षासूत्र और राखी बनाने के विधियाँ बताई गई। इस कार्यशाला को संस्था प्राचार्य इन्दिरा शर्मा एवं प्रमिला शर्मा का मार्गदर्शन भी प्राप्त हुआ । उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख किशोर सनस ने दी ।
टिप्पणियाँ