स्वतंत्रता दिवस पर जिला न्यायालय परिसर देवास में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया
देवास।मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार स्वतंत्रता दिवस पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष प्रभात कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रा दिवस के उपलक्ष्य पर झंडा वंदन एवं सामूहिक राष्ट्रीयगान के पश्चात वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय देवास में किया गया। इस दौरान कुटुंब न्यायालय न्यायाधीश सरिता सिंह, विशेष न्यायाधीश दिनेश प्रसाद मिश्र, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निहारिका सिंह, विष्णु प्रसाद सोनी, कृष्णा परस्ते जिला अपर न्यायाधीशगण सहित समस्त अन्य न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी, जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण सहित न्यायालय एवं जिला प्राधिकरण देवास के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ