प्रेमी की चाहत ने प्रेमिका को बनाया हत्यारा, सहेली के साथ मिलकर कर दी हत्या

पुलिस ने किया घटना का खुलासा,हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार 

देवास। कभी-कभी कुछ अपराध ऐसे होते हैं जिनकी चर्चा काफी सुर्खियां बटोरती है।ऐसा ही एक मामला देवास में घटा है एक प्रेमिका की अपनी सहेली के साथ मिलकर दूसरी प्रेमिका की हत्या कर दी।

केदारेश्वर मेडीकल संचालक बबलू उर्फ नरसिंहदास पर्मार्थी द्वारा अपनी दूसरी पत्नी रानी उर्फ राजू मालवीय उम्र 23 साल नि. ग्राम बर्छापुरा जिला सिहोर हाल नि. अखाडा रोड देवास को मृत अवस्था मे जिला अस्पताल लाया तथा अस्पताल स्टॉफ व डॉक्टर को कोई जानकारी नही होना बताया,अस्तपाल की सूचना से कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग  पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया। प्रकरण महिला संबंधी होने से वरीष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। उनि कृष्णा सूर्यवंशी द्वारा मर्ग की प्राथमिक जांच कर मृतिका रानी का पी.एम जिला अस्पताल में कराया गया। शार्ट पी.एम रिपोर्ट में मेडीकल टीम द्वारा मृतिका रानी की मौत गला घोटकर होने से पाया गया। थाना कोतवाली पर अप.क्र. 813/ 2022 धारा 302 भादवि का 8 अगस्त 2022  अज्ञात आरोपी के विरुद्ध पंजीबद्ध किया गया।

मृतिका रानी

प्रकरण महिला संबंधी व गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास मनजीतसिंह,नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान,डी.एस.पी. किरण शर्मा को आज्ञात आरोपियों की पतारसी करने हेतु विशेष टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसपर से थाना प्रभारी कोतवाली के पुलिस कर्मियों द्वारा पति बबलू से सख्ती से पूछताछ में हत्या का सच सामने आया कि बब्लू नीलम से 14 साल पूर्व से शादी शुदा होकर 3 बच्चो का पिता है। बबलू की केदारेश्वर मेडीकल शॉप मे काम करने वाली रानी से उसने 3 माह पूर्व शादी कर एक किराये के मकान मे अलग रखा था, जिसके कारण बबलू का परिवार नाराज था और बबलू दुखी था। बबलू की एक अन्य प्रेमिका रीतू भी है जो पहले से शादीशुदा होकर 7 साल की बच्ची की माँ भी है जिससे बबलू का चौरी छुपे प्रेम प्रसंग 6 साल से चल रहा था। जोकि मनीराम ज्वैलर्स(दीपक सोनी--उक्त दुकान के नाम से मिलती जुलती कई दुकान संचालित है इस लिए नाम लिखना जरूरी था) पर काम करती है और बबलू के घर भी सोना चांदी के समान लेकर आना जाना करती है। प्रेमिका रीतू व प्रेमी बबलू दोनो रानी को अपने प्रेम के रास्ते से हटाना चाहते थे ।जिसकी योजना दोनो द्वारा करीबन एक माह से तैयार की जा रही थी। दिनांक 7अगस्त 2022 को प्रेमिका रीतू द्वारा अपनी साथी कर्मचारी बचपन की दोस्त प्रियंका के साथ मिलकर ब्लॉउज सिलवाने के बहाने से रानी के घर पहुंची। जहां रानी का अकेले होना देखकर दोनो ने हाथ व दुपट्टा से गला घोटकर रानी की हत्या कर लाश वही छोड़ दी। बबलू की दुसरी पत्नी रानी की हत्या के बाद प्रेमिका रीतू द्वारा स्वयं प्रेमी बब्लू के घर जाकर अपने प्रेम की दुश्मन रानी को मारने की बात प्रेमी बब्लू को बताई । बब्लू द्वारा अकेले अपनी दुसरी पत्नी रानी के घर पहुंचकर रानी की बॉडी को ऑटो से जिला अस्पताल ले जाकर अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ को झुठी सूचना दी कि रानी बेहोश हो गयी है। उक्त अपराध मे बबलू, प्रेमिका रीतू व दोस्त प्रियंका को कोतवाली पुलिस द्वारा 24 घंटो के भीतर गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व तकिया जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

1. बबलू उर्फ नरसिंहदास परमार्थी उम्र 33 साल नि. 119 हैबतराव मार्ग देवास 

2. रीतू गौर पति सचिन चौहान उम्र 30 साल नि. तगारा बाखल देवास

3. प्रियंका पति महेन्द्र कुश्वाह उम्र 32 साल नि. झालाराम नगर देवास

घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली एम. एस. परमार, उनि पवन यादव, उनि कृष्णा सूर्यवंशी, उनि हर्ष चौधरी, सउनि संजय तंवर, प्रआर मनोज पटेल, प्रआर रवि गरोडा, प्रआर पवन पटेल आर. मनीष देथलिया का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस कप्तान द्वारा नगद इनाम देने की घोषणा की गई। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें