खेड़ापति सरकार से की प्रशासन की सद्बुद्धि की कामना
चौथे स्तंभ की रैली की चारों ओर चर्चा,लेकिन जिम्मेदार अब भी अनजान बने बैठे
देवास। चौथे स्तम्भ के साथ किस प्रकार भेदभाव किया जा रहा है और पक्षपात की शैली अपनाई हुई है इसका जीता जाता उदाहरण देवास में इन दिनों देखने को मिल रहा है। पिछले दिनों देवास के मीडिया कर्मियों के साथ जो घटना प्रशासन द्वारा अंजाम दी गयी है। उसका आज पूरे प्रदेश में विरोध हो रहा है। देवास के समस्त पत्रकार साथी प्रशासन की खबरों का बहिष्कार करते हुए अपने आंदोलन को आगे बड़ा रहे हैं।
विरोध की मुहिम में आज पांचवे दिन सभी पत्रकार साथी चामुंडा कॉम्प्लेक्स पर एकत्रित हुए और यही से एक रैली नावेल्टी चौराहे तक निकाली गई। पुनः लौटकर खेड़ापति मंदिर आये। यहाँ पर खेड़ापति सरकार को एक आवेदन जिला प्रशासन के अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना करते हुए खेड़ापति सरकार के चरणों में अर्पित किया । समस्त मीडिया कर्मियों ने खेड़ापति सरकार से आशीर्वाद लिया और इस घटना को अंजाम देने वाले अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना की।
इस दौरान देवास के समस्त पत्रकार संगठन व साथी उपस्थित रहे। पत्रकारों के इस आंदोलन ने राजनीतिक खेमों में भी हलचल मचाना शुरू कर दिया है।अब देखना यह है कि प्रशासन के विरुद्ध यह आंदोलन कितने दिनों तक जारी रहता है।
टिप्पणियाँ