सिकरवार व शेख समता सहकारी बैंक में विशेषज्ञ संचालक निर्वाचित
देवास। 6 अगस्त शनिवार को समता सहकारी बैंक में विशेषज्ञ संचालकों के निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें प्रगति पैनल के संयोजक अशोक गोस्वामी के नेतृत्व में नोटरी एडवोकेट अनिल राज सिंह सिकरवार एवं प इम्तियाज शेख भल्लु निर्विरोध संचालक चुन लिए गए। इस अवसर पर संचालन गण मदनलाल कहार, सुमेरसिंह ठाकुर, आशुतोष जोशी, संजय शुक्ला, अनिल चावड़ा, अरुण परमार, बैंक प्रबंधक संदीप कानूनगो, लेखापाल लोकेंद्र सिंह पंवार सहित स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ