उपभोक्ता ने कहा अपना स्वीट्स से खरीदी गई कचौरी में से आ रही थी दुर्गंध
![]() |
अपना स्वीट्स देवास के मैनेजर और कमर्चारी को कचोरी दिखाता हुआ शिकायतकर्ता विशाल |
शिकायत पर खाद्य विभाग ने की कार्यवाही
देवास।त्योहारों में मावा व खाद्य पदार्थ से निर्मित चीजों की शिकायतें मिलती रहती है। लेकिन अब सामान्य दिनों में भी लोगो के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ऊंची दुकान फीके पकवान लाइनों का उदाहरण आज पुनः देखने को मिला।
देवास शहर की अपना स्वीट्स पर बनी दाल कचोरी की आज एक उपभोक्ता ने शिकायत करते हुए खाद्य विभाग तक इसकी सूचना पहुँचाई। शिकायतकर्ता विशाल निवासी मोती बंगला ने बताया कि आज दिनांक 4 अगस्त को 11:45 बजे के आसपास वह पोहे, जलेबी व दाल कचोरी लेने अपना स्वीट्स पर पहुंचा। वहां से उसने यह सभी सामग्री खरीदी और जब घर पर पहुँच कर अपने परिजनों के साथ उसे खाया तो दाल कचोरी में से दुर्गंध आ रही थी और उसका स्वाद भी बदला बदला सा था। कचोरी लेकर जब वह अपना स्वीट्स पहुंचा तो वहां के कर्मचारियों व मैनेजर ने उसे सहियोग करने की बजाए दबाव बनाया।विशाल ने इसकी जानकारी अपने दोस्त सुमित को दी और उसके बाद यह मामला खाद्य विभाग तक पहुंचा।
सूचना खाद्य विभाग तक पहुँची। विभाग कई देरी से अपना स्वीट्स पहुंचा खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह सहित विभाग के सदस्य ने कार्यवाही करते हुए नमूने लिए।
दूषित बताई जाने वाली कचोरी के संदर्भ में जब अपना स्वीट्स के कर्मचारी और वही के कर्ताधर्ता मैनेजर से चर्चा की गई तो उन्होंने अपने यहाँ बनी कचोरी को सही बताया।
बता दें कि यह दुकान अपने हर प्रोडक्ट पर टैक्स भी वसूल है। शिकायतकर्ता विशाल द्वारा यह भी कहा गया कि मैं इसलिए यह शिकायत कर रहा हूं ताकि अन्य लोगों की सेहत के साथ यह खिलवाड़ ना हो।
![]() |
खाद्य विभाग के अधिकारी |
पूर्व में भी एक सरकारी कर्मचारी के इटली सांभर में मकोड़े निकलने की घटना घट चुकी है। ऐसा नहीं है कि अपना स्वीट्स का यह पहला मामला है लगभग हर 2 से 3 महीने में यहां निर्मित वस्तुओं की शिकायतें मिलती रहती है।उसके बाद भी आज तक यहाँ पर कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं की गई जो कि कई बड़े प्रश्न खड़े करती है।
![]() |
खाद्य सुरक्षा अधिकारी वैशाली सिंह द्वारा नमूना जांच हेतु विक्रय किया (रसीद) |
टिप्पणियाँ