भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

देवास। भारतीय जानता पार्टी विधि प्रकोष्ठ देवास के ज़िला संयोजक हेमंत शर्मा एवं साथियों द्वारा शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर ज़िला न्यायालय परिसर देवास में अधिवक्ताओं को मिठाई वितरित की । सभी अधिवक्ता देवास में स्थित वृद्धाश्रम में गए और वरिष्ठ नागरिकों के साथ प्रसन्नता पूर्वक यादगार पल व्यतीत किए । मिष्ठान्न एवं फल का वितरण किए। अखंड ज्योति पत्रिका के पुराने अंकों को सभी वरिष्ठ को वितरित की गई।

 इस अवसर पर अधिवक्ता प्रभावती सोनी, नीलिमा रॉय, मिथलेश सोनी, स्वाति नामदेव, हेमलता पंचोली, प्रदीप भार्गव, पंकज ठक्कर, मनोज श्रीवास, राजेंद्र नागर, रजनीश दिवेदी, अखिलेश चौधरी, मनोज निगम, मनोज सोलंकी, अजय शर्मा, अभिनव व्यास, राजेश धवल, आसवन सिंह जसोना, कानूनगो,अजब सिंह ठाकुर एवं अन्य साथी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें