1 अक्टूबर से पयर्टकों के लिए खुलेगा खिवनी अभ्यारण्य
140 से अधिक पक्षियों एवं 100 से अधिक वृक्षों एवं झाड़ी की प्रजाति
फ़ोटो के माध्यम से देखिए अभ्यारण्य की खूबसूरती
देवास। खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण्य पर्यटकों के लिए 1 अक्टूबर 2022 से खुलेगा।विंध्याचल पर्वत मालाओं मे फैला खिवनी वन्यप्राणी अभ्यारण्य अपने मे प्रचुर जैवविविधता समेटे हुए है।अभ्यारण्य क्षेत्र में 140 से अधिक पक्षियों की प्रजाति, 100 से अधिक वृक्षों एवं झाड़ी प्रजाति, माँसाहारी वन्यप्राणी बाघ, तेंदुआ, भालू, लक्कड़बग्गा, भेड़िया शाकाहारी वन्यप्राणी चीतल, चिंकारा, काला हिरण, सांभर डियर, नीलगाय पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण के केंद्र है। पर्यटकों की सफारी गाड़ी की सुविधा भी है।पर्यटकों को ठहरने के लिए जंगल टेंट व टूरिस्ट कॉटेज वेबसाइट https://ecotourism.mponline.gov.in/ पर बुकिंग के बाद उपलब्ध है। अभ्यारण्य में निजी वाहन से प्रवेश के लिए वाहनों की प्रवेश दर प्रवेश द्वार पर प्रथक से देय होगी। पैदल भ्रमण के लिए पर्यटकों को प्री बुकिंग के आधार पर लोकल गाइड के साथ निर्धारित रूट पर भ्रमण कराया जाएगा।
टिप्पणियाँ