देवास शहर के लिए सिरदर्द बना डिवाइडर निर्माण कार्य, गड्ढा खोदकर भूल गया ठेकेदार
महापौर के निर्देशों का भी नहीं हो रहा पालन
देवास।शहर में विकास के नाम पर व सौंदर्यीकरण को दिखाने के लिए बनाए जा रहे शहर के ए.बी रोड के डिवाइडर लगातार वाहन चालकों व शहर की जनता के परेशान का कारण बनते जा रहे हैं। आज सोशल मीडिया कुछ फ़ोटो वायरल हुई,फ़ोटो के माध्यम से बताया गया कि ट्रैफ़िक थाने क़े सामने बिजली ठेकेदार शुक्ला नें गड्डा खोदकर रख दिया अब इसमें लोग गिर रहे हैं,ठेकेदार लापरवाही कर रहा हैं।
बता दे की कुछ दिन पूर्व देवास महापौर गीता अग्रवाल ने दिए निर्देश दिए थे कि डिवाइडर निर्माण में आ रही विसंगतियों को दूर करें।ऐसे में अब इस प्रकार की लापरवाही पूर्ण कार्य किसी की जान जोखिम में डाल सकते है और बड़ी दुर्घटना को भी आमंत्रित कर रहे है।
टिप्पणियाँ