चैतन्य टाइम्स की खबर का असर
महापौर ने दिए निर्देश, डिवाइडर निर्माण में आ रही विसंगतियों को दूर करें
देवास। शहर के मुख्य मार्ग एबी रोड पर डिवाइडर निर्माण का कार्य किया जा रहा है। डिवाइडर निर्माण का जहां विभिन्न स्थानों पर रहवासियों ने विरोध दर्ज कराया था, वहीं कुछ व्यापारियों ने भी आंदोलन की चेतावनी दी थी। इसी संबंध में साप्ताहिक चैतन्य टाइम्स ने अपने अंक में ‘आम जनता का सवाल: तोडक़र फिर से क्यों बनाए डिवाइडर’ शीर्षक से प्रमुखता के साथ समाचार का प्रकाशन कर डिवाइडर निर्माण, गुणवत्ता आदि पर सवाल खड़े किए थे। समाचार प्रकाशन के साथ ही इसका असर भी देखने को मिला है। नगर निगम द्वारा इस संबंध में 1 सितंबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है, जिसमें बताया गया है कि एबी रोड पर डिवाइडर निर्माण के दौरान कुछ स्थानों पर रोड क्रॉसिंग के लिए कट पॉइंट है, जिन्हें स्थायी रूप से बंद करने संबंधी चर्चा शहरवासियों एवं जनप्रतिनिधियों से प्राप्त हुई। इस संबंध में महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि डिवाइडर निर्माण में कुछ विसंगतियां की सूचना प्राप्त हुई है, जिसे संज्ञान में लाया गया। उन विसंगतियों को दूर किए जाने हेतु आयुक्त नगर निगम एवं ट्रॉफिक डीएसपी से चर्चा की गई तथा निर्माण एजेंसी एवं पीडब्लयूडी के उच्च अधिकारियों से उन विसंगतियों को दूर करने हेतु कहा गया है। महापौर ने बताया कि डिवाइडर निर्माण का कार्य शहरवासियों एवं शहर हित में हो इसके लिए पूर्व में भी कहा गया था। उन्होंने बताया कि डिवाइडर निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है, उसमें शहर एवं शहरवासियों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाए इस हेतु संबंधित उच्च अधिकारियों को कहा गया है। हालांकि सवाल अभी भी अपनी जगह पर बना हुआ है कि ऐसे निर्माण की क्या जरूरत थी। निर्माण कार्य को लेकर अब महापौर ने दिलचस्पी दिखाई है और इसकी गुणवत्ता पर ध्यान देने का जिम्मेदारों को निर्देश दिया है। अब देखना यह है कि डिवाइडर निर्माण में किस हद तक गुणवत्ता तथा अन्य नागरिकों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाता है।
डिवाइडर एवं कट को लेकर कांग्रेस ने लिखा महापौर को पत्र
शहर के एबी रोड पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा पुराने डिवाइडर को तोड़कर नए डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है । इसके अंतर्गत कुछ जगह पहले अस्थाई रूप से दूसरी ओर मार्ग जोड़ने को लेकर डिवाइडर में कट लगाए गए थे जिन्हें यातायात पुलिस ने बैरिकेट्स के माध्यम से रोक रखा था जिसे समय-समय पर जरूरत पड़ने पर बैरिकेट्स हटाकर खोल दिया जाता था । शहर जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि नए निर्माण हो रहे डिवाइडर को लेकर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल को पत्र लिखकर मांग की है कि वे नए डिवाइडर निर्माण के दौरान जो कट दूसरे मार्ग जोड़ने को लेकर बनाए गए थे वह नवनिर्माण में समाप्त हो रहे है जिससे भविष्य में अगर दूसरे मार्ग पर जाने की आवश्यकता पड़ी तो वहां कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने से समस्या उत्पन्न होगी । श्री राजानी ने महापौर से अनुरोध किया है कि वह नए डिवाइडर निर्माण के दौरान जन भावना को दृष्टिगत रखते हुए जहां कट आवश्यक हो वहां निर्माण के पूर्व ही कट रखे जाएं ।बसाथ ही ए बी रोड का कुछ हिस्सा जिसकी चौड़ाई कम है वहां और जहां चौड़ाई अधिक है दोनों जगह एक समान के डिवाइडर बनाए जा रहे हैं जिससे जहां जगह कम है वहां का रोड छोटा हो रहा है जिससे भी यातायात में समस्या उत्पन्न होगी एक बार तकनीकी रूप से पूरी तरह से डिवाइडर निर्माण के पूर्व सारी स्थिति को देख लिया जाए जिससे कि लोगों को तकलीफ भी नहीं हो और एबी रोड़ का सौंदर्यीकरण भी हो जाए ।
टिप्पणियाँ