पंचतत्व में विलीन हुए पत्रकार अरविंद टेलर
अपने वरिष्ठ साथी को मीडिया जगत ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि
देवास।देवास मीडिया जगत के लिए शनिवार सुबह दुखभरी खबर सामने आई।वरिष्ठ पत्रकार,दैनिक देवास दूत समाचार पत्र के संचालक,प्रेस क्लब सदस्य श्री अरविंद टेलर जी का निधन हो होगा।निधन की खबर लगते ही देवास मीडियाजगत में शोक की लफर फेल गयी। तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए स्वर्गीय टेलर कई वर्षों से दैनिक पेपर का सफलतम संचालन कर रहे थे।
स्व. टेलर के पिताजी स्व.सदाशिव टेलर शहर की पत्रकारिता जगत के आधार स्तंभों में से एक थे। स्वर्गीय टेलर ने अपने पिताजी की पत्रकारिता विरासत को आगे बढ़ाया। घर में वे सबसे बड़े थे और दो छोटे भाई भी पेपर का ही संचालन कार्य करते हैं। स्वर्गीय टेलर की शव यात्रा बालगढ़ स्थित उनके निवास से होते हुए बालगढ़ मुक्तिधाम पर पहुंची।यात्रा में सम्मिलित होकर शहर के मीडिया जगत के सदस्य,समाज जन और राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। उठावना दिनांक 5 सितम्बर (सोमवार) शाम 4 बजे निजनिवास बालगढ़ पर रखा गया है।
टिप्पणियाँ