बड़ा हादसा टला:टेंट गिरने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हुई घायल


समीप ही चल रहा था गौरव दिवस कार्यक्रम 

देवास।बड़े आयोजनों में व्यवस्थाओं को लेकर जरा सी भी लापरवाही हादसे में बदल जाती है।ऐसा ही एक हादसा पुलिस परेड ग्राउंड पर घटा,गौरव दिवस कार्यक्रम अंतर्गत आयोजित कन्या पूजन व कन्या भोज कार्यक्रम के समीप लगा एक टेंट गिर गया।प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टेंट के नीचे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बैठी थी जिन्हें चोट आई है।इतने बड़े आयोजन में चिकित्सा को लेकर कोई भी सुविधा नही थी ना ही चिकित्सा वाहन था।घायलों को मौके पर उपस्थित एक अधिकारी की गाड़ी से अस्पताल पहुँचा,जहाँ प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया,लेकिन सवाल ये उठता है कि इतने बड़े आयोजन में ऐसी लापरवाही करने वाले पर क्या कार्यवाही होगी..?और होगी तो उस ठेकेदार पर सख्ती बरती जाएगी या नरमी के साथ छोड़ दिया जाएगा।जिम्मेदारों को ये भी समझना होगा कि योग से पंडाल में केवल महिलाएं थी जबके समीप ही भव्य स्तर पर कन्यापूजन व कन्या भोज कार्यक्रम चल रहा था।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें