स्वर्गीय अरविंद टेलर आत्मीयता और सरलता के प्रतीक थे
प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
देवास।वरिष्ठ पत्रकार,प्रेस क्लब सदस्य व दैनिक देवास दूत समाचार पत्र के संपादक स्वर्गीय अरविंद टेलर को याद करते हुए प्रेस क्लब द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन वरिष्ठ नागरिक संस्था के सभाकक्ष में किया गया।सभा मे उपस्थित पूर्व महापौर शरद पाचुनकर,महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,दर्जी समाज के वरिष्ठजन व पदाधिकारीयो सहित पत्रकार साथियों ने स्वर्गीय टेलर को याद करते हुए उनके साथ बिताए पलों को,उनकी सादगी को,उनकी सरलता को,उनकी पत्रकारिता शैली को सभी के समक्ष रखते हुए अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।
सभा मे स्व.टेलर के परिजन,प्रेस क्लब देवास के सदस्य,देवास मीडिया जगत के साथी,जनप्रतिनिधि सहित समाजजन उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़ ने दी।
टिप्पणियाँ