कभी भी नदी में डूब सकते हैं दस परिवार

 


पिछले कई वर्षो से नदी के प्रकोप से बचाने के लिए कर रहे दीवार की मांग

मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री तक को लगा चुके है अर्जी

देवास। ग्राम नावदा तहसील टोंकखुर्द के अनुसूचित जाति के 10 परिवारों के मकान टिलर नदी की चपेट में आने की कगार पर है। ग्रामीणों ने बताया कि धीरे धीरे नदी के किनारे की मिट्टी कटती जा रही है। इस कारण से ग्रामीणों के मकानों को नदी में समाने का खतरा बढ़ गया है। नावदा के निवासी नगजीराम सूर्यवंशी ने बताया कि इस समस्या को लेकर हम लोग 1995 से सरकार से निवेदन करते आ रहे हैंं कि इस नदी किनारे पर सीमेंट कांक्रिट की दीवार बनाई जाए जिससे कि यहां पर स्थित ग्रामीणों केे मकान एवं 500 वर्ष प्राचीन शिव एवं गणेश मंदिर को नदी में समाहित होने से रोका जा सके। क्योंकि नदी के तट की मिट्टी में लगातार कटाव बढ़ता जा रहा है और यह कटाव इतना बढ़ गया है कि अब हमारे घरों से मात्र 1 से 2 फीट की दूरी रह गई है। लेकिन आज तक हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई है। 

इस विषय को लेकर हमने दिनांक 21.12.2020 को नईदिल्ली जाकर प्रधानमंत्री कार्यालय एवं राष्ट्रपति भवन तथा मुख्यमंत्री को भी इसकी शिकायत की थी। लेकिन आज दिनांक तक कोई हल नहीं निकल पाया है। हमने सांसद, भाजपा जिलाध्यक्ष एवं जिलाधीश को भी इसकी जानकारी दी लेकिन वहां से भी कोई हल नहीं निकला है। शायद देश में हम लोगों की किसी को चिंता नहीं है। जिस दिन कोई बड़ा हादसा होगा उसके बाद ही शायद प्रशासनिक अधिकारियों की नींद खुलेगी लेकिन तब तक हमारा सब कुछ लुट चुका होगा। श्री सूर्यवंशी ने बताया कि ग्राम पंचायत नावदा के प्रधान, सचिव, रोजगार सहायक, पी.सी.ओ. उपयंत्री ने गलत जानकारी का पंचनामा बनाकर इतिश्री कर ली है। इसके कारण से हमारे दलित परिवार परेशान हो रहे हैं। बारिश के समय जब पानी गिरता है तब हम लोग रात रात भर सो नहीं पाते हैं क्योंकि हमें हमेशा डर बना रहता है कि पता नहीं कब हम एवं हमारे मकान नदी में समा जाएंगे।

ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द हमारी सुनवाई कर नदी के किनारे को मजबूत कर वहां पर आरसीसी की 4 से 5 मीटर की दीवार बनाई जाए जिससे कि हमेंं सुरक्षा मिल सके। अगर कल को हमारे परिवारों के साथ कोई हादसा हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की ही होगी।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें