टेंडर लेकर भूल गई कंपनी, निगम ने भी एक वर्ष बाद की कार्रवाई
![]() |
निर्माणाधीन शौचालय को निगम ने अपने आधिपत्य में लिया |
निगम ने दिया था स्मार्ट टॉयलेट का ठेका, अनुबंध शर्तों के उल्लंघन करने पर कंपनी ब्लैक लिस्टेड
देवास। वैसे तो सरकारी कामों में ढीलपोल आम बात होती है। कई बार काम बीच में अधूरे छोड़ दिए जाते हैं, तो कई बार कछुए की चाल से कामों को अंजाम दिया जाता है, लेकिन देवास में एक नई ढीलपोल नजर आई है। नगर निगम ने देवास में छह स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट निर्माण का ठेका एक कंपनी को दिया था। ठेका लेने के बाद कंपनी ने समय सीमा में न तो किसी टॉयलेट का निर्माण पूर्ण किया और न ही अपने काम को गंभीरता से लिया। निगम ने अब लगभग एक वर्ष बाद इस मामले में कंपनी पर कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में 14 सितंबर को नगर निगम द्वारा देवास सीमा क्षेत्र में छ: स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट (फ्रेश रूम) बनाने के लिए ग्रामेटिकल इंफ्रा इंजिनियर्स एंड कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी इंद्रपुरी, भोपाल को टेंडर दिया था। टेंडर की शर्तों के अनुसार शहर में उक्त कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा 3 माह की दी गई थी। 14 दिसंबर 2021 को उक्त कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए था, लेकिन कंपनी द्वारा एक भी स्मार्ट टॉयलेट का कार्य पूर्ण नहीं किया। नगर निगम ने कंपनी द्वारा निर्माण पूर्ण करने के लिए वर्ष भर राह ताकी, लेकिन जब निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो कार्रवाई करते हुए अनुबंध समाप्त कर कंपनी को ब्लैक लिस्टेड किया और कंपनी द्वारा जमा की गई सुरक्षा निधि की राशि को राजसात किया गया। निगम द्वारा जारी नोटिस में लिखा गया है कि उक्त स्मार्ट टॉयलेट के निर्माण न होने से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022-23 का कार्य प्रभावित हुआ है। ऐसे में निगम ने कंपनी पर कार्रवाई की है। साथ ही कलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित निर्माणाधीन शौचालय को भी अपने आधिपत्य में लिया।
![]() |
तहसील चौराहे स्थित शौचालय का दृश्य आज तक नहीं हुआ निर्माण,कार्य अधूरा |
-इन स्थानों पर बनना था स्मार्ट टॉयलेट
जवाहर चौक,पुराना बस स्टैंड, गोया फ्रूट बाजार, कलेक्ट्रेट के सामने, नगर निगम के सामने,तहसील चौराहा इन छ स्थानों पर स्मार्ट टॉयलेट बनना था।
उल्लेखनीय है कि शहर के मुख्य मार्ग एमजी रोड पर कहीं भी टॉयलेट की व्यवस्था नहीं है। विशेषकर महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए स्मार्ट टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा था।
-राहगीरों व व्यापारियों को असुविधा, सुविधाघर का मलबा सडक़ पर फैल रहा
शहर के बीचोबीच स्थित तहसील चौराहा पर बना सुविधाघर जर्जर अवस्था में था, जिससे नगर निगम द्वारा तोड़ दिया गया था, लेकिन आज तक शौचालय का मलबा वहीं पर पड़ा हुआ है। सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने बताया कि शौचालय को तोड़े हुए 6 माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक शौचालय का निर्माण शुरू नही हुआ है। इस संबंध में अग्रवाल ने निगम आयुक्त, कलेक्टर सहित संबंधित अधिकारियों को कई बार आवेदन भी दिए, लेकिन उसके पश्चात भी निगम द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। शौचालय का निर्माण नही होने की वजह से लोगों को मजबूरवश खुले में बाथरूम के लिए जाना पड़ता है। काफी समय निर्माण कार्य लंबित है और पुराने सुविधाघर का मलबा रास्ते में पड़ा हुआ है, जिससे आसपास के व्यापारियों और राहगिरों को बदबू के साथ कई समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अग्रवाल ने संबंधित जवाबदारों से मांग की है कि शीघ्र ही सुविधाघर का निर्माण कार्य किया जाए, जिससे गंदगी के साथ लोगों को सुविधा मिल सके। अग्रवाल ने बताया कि बालगढ़ रोड़ स्थित छात्रावास व पुलिया पास सीवरेज लाईन खोदी गई थी, लेकिन उसे सिर्फ बालूरेत व गिट्टी डालकर अस्थाई निर्माण किया गया है, जिससे वह जगह हर कभी पुन: गड्डे में तब्दील हो जाती है। जिसका स्थाई निराकरण किया जाए।
बढ़िया
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंतहसील चौराहे पर सुविधा कल का निर्माण आज दिनांक तक लंबित है साथ ही भोलेनाथ मंदिर से आगे पुलिया पर जो कि छात्रावास के पास में सीवर लाइन डालने हैं तो रोड को खोदा गया था गिट्टी और चूड़ी डालकर भराव किया गया था परंतु आज दिनांक तक गड्ढा गड्ढा ही रह गया सीमेंट गि गिट्टी यदि उसका भराव करते हैं तो उस का स्थाई हल हो सकेगा चेतन टाइम्स के माध्यम से नगर निगम देवास का पूरा ध्यान आकर्षित किया जाना आवश्यक होगा धन्यवाद गोपाल अग्रवाल सामाजिक कार्यकर्ता 27 प्रेम नगर पार्ट टू देवास दिनांक 15 सितंबर 2022
जवाब देंहटाएं