शासकीय विधि महाविद्यालय तक पहुंचना आसान नहीं
विभिन्न समस्याओं को लेकर आप ने दिया ज्ञापन
देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय की दूरी शुरू से ही विवादों का घर रही है। शहर से लगभग 8 किलोमीटर दूर बना नवीन विधि महाविद्यालय मैं कक्षाएं तो संचालित हो रही है। लेकिन बुनियादी सुविधाओं में अब भी यह महाविद्यालय पिछड़ा हुआ ही नजर आ रहा है।
नवीन महाविद्यालय में छात्रों की विभिन्न समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विधि महाविद्यालय प्राचार्य अजय चौहान को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन करते हुए ठाकुर ने बताया कि कॉलेज में अध्ययनरत 350 छात्रों को कालेज तक पहुंचने में कच्चे मार्ग से होकर गुजरना पड़ रहा है। जिससे छात्रों को परेशानी हो रही। दूसरी ओर कालेज परिसर की बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण खासकर छात्राओं में असुरक्षा की भावना व्याप्त हैं। कालेज के विद्यार्थी किरण परमार, शादाब खान, विनोद खींच, नेहा पारीक, राहुल अग्रवाल, मोना सिंह भानुदिया, कोमल परमार ने कालेज के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने व कैंपस परिसर में कैंटीन की व्यवस्था की मांग की ।
शहर से इतनी दूरी होने के कारण आवागमन के लिए कालेज प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं को वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बारिश में मार्ग की स्थिति ज्यादा ही खराब हो गयी है।खेलकूद के लिए सर्व सुविधा युक्त मैदान उपलब्ध कराया जाए, कालेज की खाली पड़ी जमीन जिस पर खेती हो रही है उस जगह को साफ सुथरा कर सर्व सुविधा गार्डन निर्मित किया जाए। उक्त समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर छात्र छात्राओं को सुविधा उपलब्ध कराए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुनील सिंह ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष हुसैन शैख़, जिला प्रवक्ता जाकिर खान, यूथ विंग रितेश खत्री, नगर अध्यक्ष सलमान सदर, फ़तेह मोहम्मद शेख, विपुल शर्मा, कन्हैया लाल दांगी, यशवंत देवड़ा, सूरज राठौड़, नासिर मंसूर शाह, आदिल खान, सादिक शेख आदि उपस्थित थे। जानकारी जिला प्रवक्ता जाकिर खान ने दी।
टिप्पणियाँ