क्राइम ब्रांच ने फर्जी जज को पकड़ा
आरोपी ने खुद को देवास कोर्ट का जज बताया
देवास/इंदौर।न्याय क्षेत्र के उच्च पद पर आसानी होने का दिखावा करके ठगी करने का एक मामला सुर्खियों में है।एक शातिर ठग इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा है।इस ठग ने अपने आप को जज बताकर कोर्ट में चल रहे मामलों को निपटाने के नाम पर ठगी की है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।आरोपी ने खुद को देवास कोर्ट का जज बताया था।
आरोप है कि फर्जी जज ने फैमिली मैटर निपटाने के नाम पर एक शख्स से 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की थी।पुलिस ने फर्जी जज के पास से एक गाड़ी, दो लालबत्ती बरामद की हैं। पुलिस का मानना है कि पूछताछ में और कई लोगों के साथ धोखाधड़ी के मामले सामने आ सकते हैं।
फरियादी की शिकायत के आधार पर की कार्रवाई
फरियादी ने इंदौर क्राइम ब्रांच में शिकायत की थी कि राजीव कुमार लाहोटी ने खुद को जज बताकर उससे एक कोर्ट का मैटर निपटाने के नाम पर 2 लाख 90 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि सुदामा नगर निवासी राजीव कुमार लाहोटी ने अपनी कार में लालबत्ती लगाकर न्यायाधीश लिखवा लिया था।राजीव ने खुद को देवास कोर्ट का जज बताते हुए पीड़ित से कहा, देवास कोर्ट में कोई केस हो तो उसे मैं खत्म करवा दूंगा। इसके बाद फरियादी ने उस पर विश्वास कर एक मिलने जुलने वाले परिचित का केस खत्म कराने की बात कही थी।
मामला दर्ज,पूछताछ जारी
मामले में क्राइम ब्रांच डीसीपी निमेष अग्रवाल ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी राजीव कुमार लोहाटी को गिरफ्तार कर उसके पास से न्यायधीश लिखी दो लालबत्ती जब्त कर धारा 409, 420, 419 के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ जारी है।
टिप्पणियाँ