शहर के माता मंदिर में 20 वर्षो से प्रज्ज्वलित है माँ वैष्णोदेवी की अखण्ड ज्योत

 

देवास।माँ चामुण्डा की नगरी में जहां एक ओर माताजी के दर्शनार्थियों की भीड़ माताजी की टेकरी पर उमड़ रही है, वहीं 20 वर्षो से माँ वैष्णोदेवी की अखंड ज्योत शहर के मुक्तिधाम के पास स्थित मंदिर में प्रज्जवलित है। इस मंदिर के पास पातालेश्वर महादेव मंदिर के साथ ही हनुमान जी का मंदिर स्थित है। मंदिर की सेवा कर रहे भगवान पटेल ने बताया कि 20 वर्ष पूर्व माँ वैष्णोदेवी की अखण्ड ज्योत दिनेशदास जी महाराज वैष्णोदेवी से पैदल लेकर आये थे और इस ज्योत को स्थापित किया था। तभी से ज्योत प्रज्जवलित है। कुछ समय बाद दिनेशदास जी महाराज कहीं भ्रमण पर चले गये और तब से लेकर आज तक भगवान पटेल ही इस ज्योत की पूजा अर्चना कर रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि ज्योत को लेकर किसी प्रकार का प्रचार प्रसार नहीं किया गया है, इसलिए शहर के कई श्रद्धालु इस ज्योत के दर्शन से वंचित हैं। ज्योत के समीप ही पातालेश्वर महादेव मंदिर है तथा हनुमानजी और सांई बाबा भी विराजमान है। जैसे-जैसे शहर के लोगों को इसकी सूचना मिलती जा रही है, भक्तों का आना शुरू हुआ है।

विकास कार्य को तरस रहा है क्षेत्र

जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते मंदिर तक पहुंचने वाले इस मार्ग पर व्यवस्थित बिजली की व्यवस्था नहीं है। वर्षों से यहां पर पुलिया निर्माण नहीं होने के चलते बारिश में यहां तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। कई बार इसके निर्माण को लेकर चर्चा हुई, लेकिन वह सब ठंडे बस्ते में चली गई। पटेल परिवार के सदस्यों का कहना है कि यदि यहां पुलिया बनाई जाती है और व्यवस्था को और अच्छा कर दिया जाता है, तो यह स्थान भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाएगा। माताजी की ज्योत के साथ भक्त यहां सांई बाबा, पातालेश्वर महादेव और बजरंग बली के दर्शन सुविधाजनक रूप से कर सकेंगे।

देखे वीडियो....


टिप्पणियाँ

  1. Because of the high-value payouts provided for four-of-a-kind with kickers in Double Double Bonus video poker your variance might be barely higher than when taking part in} commonplace video poker. That stated, though, the payouts are so excessive that should you play optimum technique you'll enhance your theoretical payout to over 100%. There is 9/7 Double Bonus with progressives for 4 aces and a royal flush. Our favourite bar sport is 9/5 Jacks or Better in quarter, half-dollar and dollar denominations. Purely primarily based on odds, Double bonus Poker is statistically the most effective video poker sport to play. In fact, the percentages are so excessive in this sport that it pays 더킹카지노 you to play.

    जवाब देंहटाएं

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें