भाजपा के पूर्व मंत्री व पूर्व विधायक पहुँचे थाने
क्या..पूर्व मंत्री ने वर्तमान विधायक के खिलाफ खोला दिया है मोर्चा..?
देवास।भाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी व पूर्व कांग्रेस विधायक गणपत पटेल(वर्तमान भाजपा सदस्य) जिले के कांटाफोड़ थाने पहुंचे।भ्रष्टाचार के मामले मे एफआईआर करने को लेकर आवेदन दिया।बताया कि बागली विधानसभा के अंतर्गत काँटाफोड़ नगर परिषद में भारी भ्रष्टाचार हुआ है। पार्टी से जुड़े कुछ नेताओं का कहना है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बागली के विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बता दें कि विधायक कनौजे पूर्व मंत्री जोशी के खिलाफ नारेबाजी कर चुके हैं। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। मंत्री समर्थकों ने भी विधायक के पुतले जलाए थे। काफी विरोध के बाद विधायक कनौजे ने वीडियो जारी कर पूर्व मंत्री जोशी से माफी मांगी थी। कांटाफोड़ थाने पर दिए गए इस आवेदन को इसी घटनाक्रम से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि अपने ही सरकार में पूर्व मंत्री को इस प्रकार आवेदन देना पड़ रहा है। इसके क्या मायने हैं।
सूत्रों द्वारा जानकारी मिली है कि इस पूरे मामले को लेकर विधायक समर्थकों के नाम सामने आ रहे हैं राजनीतिक दबाव के चलते अब तक कार्यवाही नहीं की गई,जबकी जांच के बिंदु पूर्ण हो चुके हैं।लेकिन अब इस मामले में पूर्व मंत्री के हस्तक्षेप करने के बाद क्या भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होगी..?यह विषय सुर्खियों में रहने वाला है।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ