खरीदी करने डीमार्ट गई युवती के साथ अज्ञात युवक ने की मारपीट
युवती के साथी का कान काटा,केस दर्ज
युवती की माँ ने डी मार्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
देवास।शहर के भोपाल रोड स्थित डीमार्ट में खरीदी करने गए एक युवती के साथ अज्ञात युवक ने गाली गलौच कर मारपीट की। उसके साथ गई मां व बिजेनस पार्टनर के साथ भी आरोपी ने गालीगलौज की। इसी दौरान आरोपी ने युवती के पार्टनर युवक के कान पर भी काट लिया। मामले में बीएनपी पुलिस ने केस दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार पीड़िता युवती स्निग्धा ने बताया कि बताया कि वह गीता श्री ड्रीम सिटी में रहती है और वस्त्रविला नाम से कपड़े की दुकान चलाती है। उसने बताया कि 9 सितंबर शुक्रवार शाम करीब 7.30 बजे मैं अपनी मम्मी शीला पटेल और मेरे बिजनेस पार्टनर मोहित मेवाडे के साथ शापिंग करने के लिये डीमार्ट गई थी। डीमार्ट में चावल तुलवा रही थी की तभी वहाँ पर डीमार्ट के कर्मचारी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति की आपस में कहा सुनी हो रही थी। तो मैने डीमार्ट के कर्मचारी से बोला की तुम पहले मेरा काम कर दो इसके बाद आपस में कहा सुनी करना तो इसी बात को लेकर अज्ञात व्यक्ति मेरे साथ बदतमीजी करने लगा। मैंने उसे बोला की तुम बदतमीजी क्यों कर रहे तो वह अज्ञात व्यक्ति मुझे माँ बहन की गालीयाँ देने लगा, मैंने गालीयाँ देने से मना किया तो उसने मेरे खरीदे हुए चावल की थेली फेंक कर मारी जो मेरे सिर में लगी चावल बिखर गए। थोडी देर बाद मै और मेरा बिजनेस पार्टनर मोहित मेवाडे, माँ शीला पटेल उस अज्ञात व्यक्ति को समझाने लगे तो उसने मेरी कालर पकड़ ली और मेरे साथ थापड मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी और मुझे निचे फेंक दिया।मोहित मेरा बीच बचाव करने लगा तो उस अज्ञात व्यक्ति ने मोहित के दाहिने कान में दाँत से काट लिया ।मारपीट से मुझे गले में और दाहिने हाथ, बाए हाथ और पीछे कमर में चोट लगी है। अज्ञात व्यक्ति जाते जाते बोला की आइदा मेरे बीच में बोली तो तुझे जान से खतम कर दूंगा। वहीं पर मेरे बड़े पापा का लडका योगेश भी मिल गए जिन्हें मैंने घटना बताई तथा मोहित और मेरी माँ तथा योगेश भैया को साथ लेकर बीएनपी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई ।पुलिस द्वारा शिकायत के आधार पर गाली गलौच व मारपीट की धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।
डीमार्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल
पीड़िता की मां ने डीमार्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे कई बार कहने पर भी डीमार्ट का कोई भी सुरक्षाकर्मी इस विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर नहीं आया,उपस्थित कर्मचारी भी सब होता देखते रहे थे। यदि समय रहते वहां का मैनेजर या सुरक्षा कर्मी इस मामले को संज्ञान ले लेता तो मामला इतना नहीं बढ़ता और इस घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति वहीं पर पकड़ा जाता।
इनका कहना है-
ग्राहकों के आपसी विवाद का मामला सामने आया है।हम डीमार्ट के वीडियो फुटेज निकलवा रहे हैं-मुकेश इजारदार,टीआई बीएनपी थाना देवास
टिप्पणियाँ