तेज बारिश ने फिर बढ़ाई परेशानी

 

जलमग्न मार्ग,कई क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति

मंदिर में घुसा पानी,स्कूल में फंसे रहे शिक्षक

प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे महापौर प्रतिनिधि

देवास।बारिश का दौर लगातार जारी है।कभी रुक-रुक के तो कभी तेज बारिश ने व्यवस्थाओं को अस्त व्यस्त कर दिया है।आज फिर तेज बारिश के चलते शहर के कई हिस्से जलमग्न हो गए।शहर के मार्गों पर छोटे-छोटे तालाब की स्थिति निर्मित हो गई। शहर के कई वार्डों में घरों में नाली का पानी घुस गया।

उज्जैन रोड़ के बुरे हालात

उप नगरीय बस स्टैंड उज्जैन रोड़ के बुरे हाल है।जाम की स्थिति बनी हुई है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की एक नई कॉलोनी के निर्माण के दौरान बड़े नाले की और ध्यान नही दिया गया,नाले की दिशा के साथ छेड़छाड़ की गई।इसी के चलते तेज बारिश का पानी नही निकल पा रहा है और मार्ग पर अधिक जल जमाव हो रहा है। जिसके कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और जाम की स्थिति बन रही है।

मंदिर में फिर घुसा पानी

मोती मोती बंगला स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में आज पुनः नाली का गंदा पानी मंदिर परिसर में घुस गया।परिसर में भोलेनाथ मंदिर व हनुमान जी के मंदिर में नाली का गंदा पानी अंदर चला गया। यह स्थिति इसी माह में दूसरी बार हुई है।देवास का सबसे विकसित वार्ड कहलाने वाला व निगम को महापौर,सभापति देने वाला यह वार्ड विकास की राह में पिछड़ा हुआ दिखाई दे रहा है।

स्कूल में फंसे शिक्षक

अत्यधिक बारिश की वजह से मेंढकीचक की पुलिया पर बहुत अधिक बहाव होने के कारण मार्ग घंटों से अवरुद्ध रहा। मेंढकीचक के शासकीय मा.वि. के शिक्षक जो देवास के निवासी हैं, रात 9 बजे तक भी स्कूल में ही फंसे रहे। पूरे स्कूल परिसर में भी जलभराव हो गया है।

कई जनप्रतिनिधि तो,कई समाजसेवियों ने संभाला मोर्चा

तेज बारिश के चलते शहर के कई वार्डों के बुरे हाल हैं। इस समस्या को हल करने के लिए कई वार्डों में पार्षदों ने मोर्चा संभाल रखा है। तो कई वार्डों में समाजसेवी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। तेज बारिश में जलजमाव की स्थिति से कैसे निपटा जाए इसके लिए सब अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे महापौर प्रतिनिधि

क्षेत्रो में जलमग्न की स्थिति से निपटने के लिए निगम अपने स्तर से प्रयास कर रहा है।तो वहीं दूसरी ओर जनप्रतिनिधियों ने भी मोर्चा संभाल रखा है।ऐसे में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल शहर के प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे।  स्थिति का जायजा लेने के बाद अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

नगर निगम ने बताया......

शहर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के चलते नगर निगम की टीम द्वारा नगर निगम कॉलोनी ,आवास नगर, बीएनपी रोड स्टेशन के पास, गजरा गियर्स चौराहा,वार्ड क्रमांक 25 में,सरदाना स्कूल के पीछे आनंद नगर,सिंधी धर्मशाला एवं पटवर्धन मार्ग पानी निकासी के साथ मीठा तालाब के दोनों गेट खोले गए।उत्तम नगर तथा त्रिलोक नगर एवं अलकापुरी कॉलोनी में इसी के साथ सेंट मैरी के आसपास के हिस्से में महाकाल कॉलोनी के साथ इटावा बस स्टैंड नाले के पास पानी की निकासी निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनों से की गई। 

टिप्पणियाँ

  1. समय रहते नगर निगम सोया रहता है अगर पत्तों को ठीक से अवलोकन किया जाए और शिकायतों का समय पर निराकरण किया जाए तो बाढ़ और तूफान जैसे हालातों से निपटा जा सकता है सीवर लाइन के कई चेंबर खुले पड़े हैं शिकायत भेजने पर पतली फसी का ढक्कन से ढक दिया जाता है जो आदमी के वजन से ही टूट जाते हैं और फिर सीवर लाइन चोक हो जाती है ऐसे दो विभाग के काम बढ़ जाते हैं एक तो वह पीडब्ल्यूडी विभाग जहां से फर्जी आते हैं दूसरा स्वास्थ्य विभाग जहां से चर्म रोग की सफाई का काम शुरू हो जाता है धन्यवाद इसका उदाहरण बरफ के पानी में जब चेंबर ओवरफ्लो होता है ना तो चेंबर दिखता है ना सड़क कितनी है और लोग उस में गिर जाते हैं इस तरह का उदाहरण ऐसी न्यूज़ पर चेंबर को चिन्हित करते हुए देखा जा सकता है

    जवाब देंहटाएं

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें