नवरात्रि पर्व के दौरान पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली एवं अवैध गतिविधियों को रोका जाए-हिंदु जागरण मंच
देवास। हिंदू जागरण मंच मालवा -प्रांत देवास ने एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी के नाम सोपा।जिला उपाध्यक्ष पंकज दुबे ने बताया कि नवरात्रि उत्सव के दौरान स्टेशन रोड एवं टेकरी के आसपास पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के कारण स्थानीय एवं बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा अवैध वसूली की घटनाएं कई वर्षों से सामने आ रही है।वाहन पार्किंग करवाकर अवैध वसूली तथा महंगा प्रसाद लेने के लिए दर्शनार्थियों को बाध्य किया जाता है। कुछ विधर्मी युवकों द्वारा श्रद्धालुओं को महगा प्रसाद खरीदने के लिए मजबूर किया जाना तथा विधर्मी युवकों द्वारा मां चामुंडा टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली के कारण वाद विवाद भी होते है।इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दी जाती रही है लेकिन प्रभावी कार्यवाही नही होने के कारण इनके हौसले बुलंद रहते है।
विधर्मी समुदाय द्वारा भक्तों को प्रसाद एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकान लगाकर हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को आहत किए जाने का प्रयास किया जाता है, जिस कारण किसी भी समय सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना बनी रहती है, माता टेकरी श्री क्षेत्र में अगर किसी विधर्मी की दुकान है, यदि कोई आवंटित हो तो उनका आवंटन निरस्त कर दिया जाए जिससे इस प्रकार की अव्यवस्था ना फैले साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि दुकानदार अपना पहचान पत्र दुकान पर चस्पा करके रखे नाम वह पहचान गुप्त रखकर व्यवसाय ना करें नवरात्रि के दोरान आने वाले दर्शनार्थियों हेतु पार्किंग के लिए शासन द्वारा आवंटित स्थानों पर मुफ्त पार्किंग के बोर्ड लगवाए जाए ताकि पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली न हो सके।
कोरोना काल के बाद इस वर्ष श्रद्धालुओं की सँख्या बढ़ेगी। दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो वाहन पार्किंग एवं प्रसाद के नाम पर अवैध वसूली ना की जा सके इस हेतु तत्काल सख्त निर्देश दिए जाएं।
टिप्पणियाँ