विभाग के अधिकारियों के घरों के कनेक्शन काटेंगे,वसूलेगे जनता के बिलों की राशि-पार्षद प्रतिनिधि

बढ़ते हुए बिजली बिल को लेकर विभाग के कार्यालय पर हंगामा,उग्र आंदोलन कर चक्का जाम करने की दी चेतावनी

देवास।शहर में बिजली बिलों की शिकायते लगातार बढ़ने का दौर जारी है। उपभोक्ता के साथ अब कई जनप्रतिनिधि भी खुलकर सामने आ रहे हैं और बिजली विभाग की मनमानी की निंदा कर रहे है, तो कुछ प्रतिनिधि विभाग के कार्यालय पहुँच कर आम जनता की इस समस्या को विभाग के अधिकारियों के सामने रखते हुए अपने तीखे तेवर दिखाते हुए विरोध कर रहे है ।पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने कहा कि बिजली बिल कम ना हुए तो कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन होगा साथ ही आगे बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों के कनेक्शन मैं खुद काटूंगा और जनता के बिलों की वसूली भी इन्ही अधिकारियों से करेंगे। 

शहर में बिजली बिल को लेकर आम जनता परेशान है। 3-4 गुना तक अधिक बिल आ रहे है। बिजली विभाग की मनमानी से बिजली उपभोक्ता बेसहारा दिखाई दे रहे है। इस मनमानी का विरोध करते हुए कांग्रेस पार्टी के पार्षद प्रतिनिधी राहुल पंवार बिजली विभाग कार्यालय पर आम जनता के साथ पहुंचे। विभाग के अधिकारी कोई संतुष्ट जवाब ना देकर सरकार के आदेश का हवाला देकर पल्ला झाड़ते रहे।

अधिकारियों की कार्यशैली से खफा होकर कार्यालय में ही हंगामा शुरू कर दिया। साथ ही बिजली कार्यालय के बाहर आम लोगों/ बिजली उपभोक्ताओं ने भारी-भरकम बिजली बिलों के विरोध में प्रदर्शन किया। पंवार ने बताया कि इतना भारी भरकम बिजली के बिल मैंने अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा और बिजली विभाग उन्हें कह रहे हैं कि बिजली का बिल तो भरना पड़ेगा ये तो सरासर मनमानी है। यदि बिजली बिल कम ना हुए तो कार्यालय पर उग्र प्रदर्शन होगा साथ ही आगे बिजली विभाग के अधिकारियों के घरों के कनेक्शन मैं खुद काटूंगा और जनता के बिलों की वसूली भी इन्ही अधिकारियों से करेंगे। जनता के साथ भेदभाव हुआ तो विभाग की ईंट से ईंट बजा दूंगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही बिजली विभाग की होगी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार के साथ विशेन शर्मा, आशीष जोशी, अक्षत पतरानी, राम प्रसाद सोनी, हरोड़े जी, सुरेश यादव, अनिल महाजन, कुशवाहा जी, राहुल भारद्वाज, प्रेम गुर्जर, लोकेश गोस्वामी,  शोभा बाई, शिवांश निगम, अनुज सोनी, अभिषेक सिंह सहित देवास शहर की आम जनता मौजूद रहे।

देखे वीडियो...

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें