चेक बाउंस के प्रकरण में सजा
देवास। न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी देवास द्वारा चेक बाउंस के प्रकरण में आरोपी को सजा सुनाई। परिवादी मनोज पिता बद्रीलाल वर्मा निवासी ग्राम अमोना जिला देवास द्वारा चेक बाउंस का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जिसमें आरोपी सेठी मकवाना निवासी ग्राम अमोना के विरूद्ध 5,22,948 /- रूपए का प्रतिकर परिवादी मनोज वर्मा को दिलवाया गया एवं 3 माह का साधारण कारावास से भी दण्डित किया गया। प्रकरण में पैरवी अभिभाषक रघुवीर यार्दी, लोकेन्द्र सिंह झाला, रूपेश कपूर एवं विक्रम धिंगान ने की।उक्त जानकारी लोकेंद्र झाला द्वारा दी गयी।
टिप्पणियाँ