एशियन चैंपियनशिप में भारत का नाम गौरवान्वित करने वाले विजेता खिलाडियों का किया सम्मान
देवास। शेर ए कश्मीर इंडोर स्टेडियम श्रीनगर में आयोजित छटवी एशियन पेंचक सिलाट चैंपियनशिप संपन्न हुई।पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख और महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की यह प्रतियोगिता इंडियन पेंचक सिलाट फैडरेशन द्वारा कराई गई,जिसमे भारत सहित आठ देश सिंगापुर,मलेशिया,फिलिपिंस,इंडोनेशिया,नेपाल,कजकानिस्तां,वियतनाम व भारत के खिलाड़ी ने भाग लिया।मध्य प्रदेश के चार खिलाडियों ने भारतीय दल मे अपनी जगह बनाई और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर 2 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर अपने जिले,राज्य और भारत का नाम गौरवान्वित किया। विजेता खिलाड़ी दिशा रेड्डी देवास ने सोलो इवेंट्स में रजत,टेंडिंग(फाइट) में लक्ष्मी मालवीया देवास ने रजत,भूमिका जैन देवास ने कांस्य ओर भोपाल के अशुकुमार ने कांस्य पदक जीता।
खिलाडियों को सम्मानित किया
इस सफलता पर देवास विधायक गायत्री राजे पवार ने सभी देवास के खिलाडियों को पुष्पमाला और पदक पहनाकर सम्मानित किया ओर कोच अभय श्रीवास को शुभकामनाएं दी और कहा की आगे भी इसी तरह देवास के साथ साथ भारत का तिरंगा अन्य देशों में फहराए।इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल व पार्षद राम यादव ने भी सभी खिलाड़ीयो को बधाई दी ।
टिप्पणियाँ