लूट की घटना का खुलासा:पुलिस ने 24 घण्टे में ही तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
एक लाख रूपये नगद,तीन लाख का मश्रुका बरामद
देवास। गुरुवार 24 नवम्बर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में वार्ता आयोजित कर लूट की घटना का खुलासा किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह द्वारा ने बताया की अरुण पिता जीवनसिंह धनगर उम्र 25 साल निवासी सांगाखेडी थाना आष्टा जिला सीहोर ने पुलिस को सूचना दी कि 21 नवम्बर को वह उदयनगर क्षेत्र के आस पास भारत फायनेंस लिमिटेड में संगम मैनेजर की नौकरी करता है। जब समूह लोन की किश्त लेने गांव पिपरी, बोरपडाव, कटुकिया से किश्त लेकर बयडीपुरा से किश्त लेकर कटुकिया बोरपडाव रोड से वापस आ रहा था,तभी बोरपडाव कटूकिया के बीच जंगल रोड पर एक मोटर सायकिल पर बैठे दो व्यक्ति ने मुझे रोका था। मेरी पीठ पर रखे बैग जिसमें लगभग डेढ लाख रुपये थे। उक्त अज्ञात आरोपीगणों के द्वारा मुझे सागवान के डण्डे से मेरे सिर पर वार किया गया जिससे मेरे सिर में चोट आई उसके बाद आरोपीगण द्वारा मेरा काले रंग का बेग जिसमें टेबलेट बायोमेट्रीक एवं किश्त के नगदी रुपये छिनकर लाल रंग की एच.एफ. डीलक्स बिना नम्बर प्लेट की थी। जिससे लेकर आरोपीग जंगल की तरफ भाग गये।
घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी उदयनगर कुवरलाल बरकड़े अपने स्टाफ को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई।घटनास्थल का सुक्ष्मता से जांच कर जीवनसिंह की रिपोर्ट पर से थाना उदयनगर पर अपराध 433/2022 धारा 394 भादवि का अज्ञात आरोपीयो के विरुध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले को गंभीरता को देखते हुए तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई। सायबर सेल एवं CCTV चैक किये गये एवं उसके आधार पर अज्ञात आरोपियोंगणो को जिला इन्दौर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-
1. आशाराम पिता नारायण भंवर उम्र 35 साल निवासी कटुकिया थाना उदयगनर जिला देवास
2. गोपीचंद पिता तुकाराम कोली उम्र 32 साल निवासी पोलाखाल थाना उदयगनर जिला देवास
3. रामदास पिता कुंवरजी जाति भिलाला उम्र 46 साल निवासी पोलाखाल थाना उदयगनर जिला देवास
जप्तशुदा सामग्री -
10,0000/- नगद ,2 मोबाईल फोन, 1 मोटर साइकिल, टेबलेट, बेग, बायोमेटिक एवं अन्य मश्रुका बरामद
इनका रहा सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी उदयनगर कुवरलाल बरकडे, थाना प्रभारी नेमावर राजाराम वास्कले, उनि एस.एस. कनासिया, सउनि आई.एस. एक्का, सउनि संजय सोराष्ट्री प्रआर प्रमोद मेहना प्रआर जालु देवडा, आर दीपक, आर मगन, आर नीलेश, आर राधेश्याम, आर राकेश शर्मा, आर शंकरलाल, आर राकेश रावत, आर अरूण गौर, आर अरुण, आर ईशांश, आर इन्द्रजीत, मआर प्रियंका, मआर सुनीता, मआर वदना एवं होमगार्ड सैनिक धनसिंह सराहनीय भूमिका रही।
टिप्पणियाँ