कार्य में लापरवाही पाई जाने पर अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर ने आंगनवाडी केन्द्रों,स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल एवं शासकीय कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण
देवास।कलेक्टर का कार्यभार संभालने के बाद से ही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने जिले का भ्रमण शुरू कर दिया है।शुक्रवार को जिले में भ्रमण कर शासकीय कार्यालयों में औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने औचक निरीक्षण के दौरान आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल एवं शासकीय कार्यालयों में कार्य में लापरवाही पाई जाने एवं कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होने संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिये।
सोनकच्छ तहसील के ग्राम बीसाखेड़ी में आंगनवाड़ी केन्द्र निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र में एक भी बच्चा उपस्थित नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं सहायिका का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीडीपीओ को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने सोनकच्छ में वार्ड क्रमांक-2 की आंगनवाडी केन्द्र में कार्य में लापरवाही पाई जाने एवं आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों को नाश्ता नही मिलने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाइजर एवं सहायिका का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सोनकच्छ में उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में शिक्षक प्रवीण नामदेव, नम्रता अकोलिया, रेखा बेलावन, राजेंद्र गौतम, धीरज सेंधव के अनुपस्थित होने पर एक माह का वेतन रोकने के लिए कहा। कलेक्टर श्री गुप्ता ने सिविल अस्पताल सोनकच्छ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाई जाने पर डॉ. आदर्श नानेरिया, कंप्यूटर ऑपरेटर राजेश जाधव, एनएमए सुरेश सावनेर, नेत्र सहायक प्राची रेकवार को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने कुसमानिया की आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक-2 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनवाडी केन्द्र में बच्चों को नाश्ता नहीं दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सुपरवाईजर और सहायिका का एक-एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। कुसमानिया में आंगनवाड़ी क्रमांक-3 बंद पाई गयी। कलेक्टर ने कुसमानिया में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विद्यालय में कमियों की जानकारी ली। विद्यालय निरीक्षण में बताया गया कि विद्यालय में बच्चों के लिए क्लास रूम बनाना है। विद्यालय में ट्यूबवेल की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने कुसमानिया में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति राशन दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाई जाने पर जेएसओ को शोकाज नोटिस जारी करने और राशन दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सिविल अस्पताल कन्नौद का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही पाई जाने एवं दवाईयों का रिकॉर्ड सही नहीं पाये जाने पर स्टोर कीपर देवेंद्र खाण्डेकर एवं वार्ड बॉय प्रीतम का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कन्नौद सिविल अस्पताल में दो स्टेबलाइजर की मांग की गई। पोषण पुनर्वास केंद्र में एक भी बच्चा नहीं होने एवं पोषण पुनर्वास केंद्र में कार्य में लापरवाही पाई जाने पर सीडीपीओ सपना शुक्ला, डॉ. दीपक यादव को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उत्कृष्ट स्कूल कन्नौद, खातेगांव एवं कन्नौद में वरिष्ठ उत्कृष्ट कन्या छात्रावास का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने खातेगांव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र में कार्य में लापरवाही पाई जाने सीडीपीओ रामप्रवेश तिवारी एवं एमपीएस एमपी उपाध्याय को शोकॉज नोटिस तथा बिना आवेदन के छुट्टी पर होने पर निशा उईके को शोकॉज नोटिश जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सतावास में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।
टिप्पणियाँ