कॉलेज में जल्द से जल्द बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराये वर्ना करेंगे उग्र आंदोलन -एनएसयूआई


देवास। विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले माह अहम फैसला लिया था। अक्टूबर से सभी कालेजों में छात्र-छात्राओं की अटेंडेंस बायोमेट्रिक मशीन से लगेंगी। इसके लिए सरकारी से लेकर निजी कालेजों को महीनेभर में मशीन लगाने को बोला है। विभाग ने 500 छात्र-छात्राओं पर एक मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं।

शासकीय केपी कॉलेज में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष हर्षप्रताप सिंह गौड़ के नेतृत्व में केपी कालेज के प्राचार्य डॉ रतन सिंह नारे को ज्ञापन दिया गया। जिला संयोजक विनोद राठौर पोलाय ने बता की विद्यार्थियों की उपस्थिति हेतु महाविद्यालय में नवीन बायोमेट्रिक मशीन जल्द लगाई जाए। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में पत्र जारी किया गया था। उसमें स्पष्ट लिखा गया है कि जिन विद्यार्थियों की उपस्थिति महाविद्यालय में 75% नहीं होगी उन विद्यार्थियों को महाविद्यालय की वार्षिक परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा लेकिन आज दिनांक तक महाविद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति के लिए एक ही बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध है । जिसमे नवीन पंजीयन नही हो रहा है। जिस कारण महाविद्यालय में प्रतिदिन कक्षाओं में उपस्थित होने वाले सैकड़ों विद्यार्थी अपनी उपस्थिति से वंचित हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन विद्यार्थियों की महाविद्यालय में 75% उपस्थिति कैसे पूर्ण होगी । महाविद्यालय में लगी एकमात्र बायोमेट्रिक मशीन में अभी तक बहुत बहुत कम बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ है महाविद्यालय के अधिकतम छात्र-छात्राओं का पंजीयन होना शेष है ।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन आपसे मांग करता है कि छात्र हित को देखते हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पूर्ण करने के लिए महाविद्यालय में जल्द से जल्द विद्यार्थियों के लिए बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध कराये। बायोमेट्रिक मशीन जल्द उपस्थित नही कराई गई तो भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उग्र आंदोलन करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर श्रीकांत चौहान,आशीष धाकड़, आशीष सोलंकी,निकिता भंडूले,  सोफिया खान ,शीतल, कमलेश यादव , सचिन मालवीय , देवराज आदि उपस्थित थे।ज्ञापन का वाचन छात्रा पंवार ने किया।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें