स्थापना दिवस के कार्यक्रम में आमजन की दूरी
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया हुई नाराज
देवास। मध्यप्रदेश का 67 वा स्थापना दिवस जोर शोर से मनाया जा रहा है। पूरे सप्ताह स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। देवास में भी इसकी तैयारी काफी व्यापक रूप से की गई है। लेकिन आज आमजन से जुड़ा हुआ यह कार्यक्रम आमजन की कम उपस्थिति में ही सम्पन्न हो गया। कारण था कार्यक्रम के स्थान का चयन जो इस बार इंदौर रोड स्थित स्पोर्ट्स पार्क में रखा गया था। इसी के चलते आमजन यहां आसानी से नहीं पहुंच पाए और प्रदेश के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम में को देखने से वंचित रह गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया जिला खेल अधिकारी हेमंत सुवीर की कार्यशैली से नाराज हो गयी और उपस्थित अधिकारियों से उन्हें हटाने की बात कही। श्रीमती सिंधिया खिलाड़ियों के बीच पहुँची और उनसे बातें की।
आमंत्रण निमंत्रण पत्रों से रखा गया परहेज
मध्य प्रदेश के अपने स्थापना दिवस के कार्यक्रम में पिछले वर्षों की बात की जाए तो मीडिया को इसकी विधिवत सूचना दी जाती रही है। इन कार्यक्रमों में आमंत्रित किया जाता रहा है लेकिन इस बार ना ही आमंत्रण दिया गया और ना ही सोशल मीडिया के किसी माध्यम से मीडिया तक इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की सूचना पहुंचाई गई।
प्रभारी मंत्री हुई नाराज...
खिलाड़ी हुए परेशान,लोटे अपने घर
कई प्रकार की खेल गतिविधियों में आज पुरस्कारों का वितरण भी होना था। इसको लेकर सुबह से ही खिलाड़ी स्पोर्ट्स पार्क में अपने समय अनुसार एकत्रित हो रहे थे।लेकिन यह कार्यक्रम कैंसिल करते हुए इसे अगले दिन पर टाल दिया गया।बताया जा रहा है प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया खेल अधिकारी की कार्यशैली से नाराज हो गई थी और उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर ही उन्हें फटकार लगाई।सम्भवतः इसी के चलते यह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम नहीं हो पाया है। सुबह से कार्यक्रम की प्रतीक्षा कर रहे खिलाड़ी अंत में हताश होकर अपने घरों को लौट गए।
टिप्पणियाँ