इलेक्ट्रिक व्हीकल पाकर खुश हुए रामगोपाल लोधी व शेख अमीनउद्दीन,मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर को दिया धन्यवाद
देवास। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिले के ग्राम कजलीवन नेवरी निवासी रामगोपाल लोधी और लक्ष्मी मार्ग निवासी शेख अमीनउद्दीन को इलेक्ट्रिक व्हीकल रेडक्रास सोसायटी एवं सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से दी। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इलेक्ट्रिक वाहन प्रदान करने से पहले रामगोपाल लोधी व शेख अमीनउद्दीन का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया तथा उन्हें बधाई दी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी सपना खर्ते, रेडक्रास सोसायटी देवास के आर.सी. पालीवाल सहित अन्य संबंधित उपस्थित हैं।
इलेक्ट्रिक व्हीकल मिलने पर रामगोपाल लोधी और शेख अमीनउद्दीन शेख दोनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कलेक्टर ऋषव गुप्ता को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज मेरे लिए बड़ी ही खुशी की बात है कि मुझे आज इलेक्ट्रिक व्हीकल शासन की योजना से मिली। इस इलेक्ट्रिक वाहन से माध्यम से अब मुझे आने-जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी। साथ ही अब कोई भी कार्य आसानी से कर सकूंगा।
टिप्पणियाँ