मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप
देवास के बॉडी बिल्डर लेगे भाग, सिलेक्शन ट्रायल संपन्न
देवास। बॉडीबिल्डिंग क्षेत्र में देवास की अपनी एक अलग पहचान है। जिले के बॉडी बिल्डरो ने विभिन्न स्पर्धाओं/चैंपियनशिप में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए देवास का नाम रोशन किया है। मंदसौर में 20 नवंबर को मिस्टर एमपी बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है। देवास जिला बॉडी बिल्डिंग एसो.के अध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए देवास टीम के बॉडीबिल्डरो का सिलेक्शन ट्रायल गोमती नगर स्थित बॉडी टेम्पल जिम पर सम्पन्न हुआ। जिसमें बॉडीबिल्डर/खिलाड़ी लाल सिंह, मनीष भाटी,आकाश मकवाना,आशीष देशवानी,आजम अब्बासी, युवराज बन्ना, निखिल ठाकुर व आशुतोष बेलिम का चयन हुआ।चयनित टीम 20 नवम्बर को सुबह 7 बजे मंदसौर के लिए रवाना होगी। टीम के कोच रेहान शेख व ऑफिशल में अकबर शेख (अज्जू) ,चंद्रपाल सिंह सोलंकी (छोटू),खुमान सिंह बैस,वीरेंद्र ठाकुर रहेंगे।
टिप्पणियाँ