थाना बीएनपी देवास की कार्यवाही,जिला बदर का उल्लंघन करने पर आरोपी को किया गिरफ्तार

डमी फ़ोटो

देवास। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला देवास ओर उसके आस पास की सीमावर्ती जिले इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, सिहोर, हरदा, खण्डवा तथा खरगोन की सीमाओं से जिला बदर किए गए आरोपी द्वारा जिला बदर का उल्लंघन करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है।

दिनांक 4.11.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना बीएनपी देवास का जिला बदर आरोपी तुफान सिह पिता प्रेम सिह निवासी राजपुरा जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए खेत की तरफ जा रहा है। तुफान सिह को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बीएनपी देवास में अपराध क्रं. 823/22 धारा 188 भादवि तथा 14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।जहाँ से उसे जिला जेल भेजा दिया गया।

आरोपी पर अपराधिक गतिविधियो के कारण जिला दण्डाधिकारी जिला देवास के द्वारा दिनांक 22.08.2022 से आदेश दिनांक से 3 माह के लिये जिला देवास ओर उसके आस पास की सीमावर्ती जिले इन्दोर, उज्जैन, शाजापुर, सिहोर, हरदा, खण्डवा तथा खरगोन की राजस्व सीमाओ से बाहर जाने का आदेश दिया गया था। 

जिले के जिलाबदर आरोपी की चेकिंग तथा निगारनी रखने हेतु पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल के द्वारा निदेर्शित किया गया था । थाना प्रभारी बीएनपी मुकेश इजारदार के द्वारा टीम बनाकर चेकिंग की जा रही थी तभी आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मुकेश इजारदार, उनि अजय डोड, सउनि जफर खांन, सउनि राकेश सिंह तथा आर 427 अभिषेक पाण्डे की सराहनीय भुमिका रही।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें