मूल अधिकार एवं मौलिक कर्त्तव्य सिक्कों के दो पहलू
विधि महाविद्यालय में संविधान दिवस पर निबंध प्रतियोगिता एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
देवास। शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में 26 नवम्बर 2022 संविधान दिवस/विधि दिवस के उपलक्ष्य में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,देवास द्वारा ‘‘मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य एक सिक्के के दो पहलू’’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभात कुमार मिश्रा, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवास तथा विशेष अतिथि प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्टेट एवं जिला एवं सत्र न्यायालय देवास के डिस्ट्रिक रजिस्ट्रार यशपालसिंह एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.अजय कुमार चौहान द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र एवं बाबा भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर मार्ल्यापण कर, सरस्वती वंदना उपरांत अतिथियों को पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया एवं अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा विषय प्रवेश किया और महाविद्यालय का संक्षिप्त परिचय देते हुऐ न्याय की भूमिका में अधिवक्ता, शिक्षक और विद्यार्थियों के महत्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मिश्रा तथा विशेष श्री सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान की उद्देषिका एवं मौलिक कर्तव्य की महत्ता विद्यार्थियों को अपने व्यावसायिक जीवन में अनुशासन, निरन्तर अध्ययन एवं विधिक सेवा से संबंधित जानकारी प्रदान की, जिससे विद्यार्थी अच्छे अधिवक्ता बनने के साथ-साथ, देश के अच्छे नागरिक बने और भारत के विकास में अमूल्य योगदान दे सके।
उक्त निबंध प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि श्री मिश्रा द्वारा अपने हाथों से प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। प्रथम विजेता बबीता चौहान, द्वितीय विजेता पीयुष प्रजापति एवं तृतीय विजेता राबिनसिंह कटारे रहे।कार्यक्रम का संचालन रूपल मिश्रा द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. चाँदमल भालोट सहायक प्राध्यापक ने माना।
इस अवसर प्रमुख रूप से जिला विधिक अधिकारी रोबिन दयाल एवं प्राध्यापकगण डॉ. भारती जोशी, ग्रंथपाल सोनू चौहान, क्रीड़ा अधिकारी संदीपसिंह रावत, डॉ. बद्रीलाल मालवीय, दीपेन्द्र सिंह पवार, प्रतीक जोशी,किशोर चौधरी, मनोहर, पारस, बनेसिंह, रूकमणी यादव, उषा सांगते एवं महाविद्यालय के विद्यार्थीगण
टिप्पणियाँ