जिले में ब्लेक में खाद का विक्रय करने वालों पर होगी सख्त कार्यवाही – कलेक्टर ऋषव गुप्ता
खाद विक्रय केन्द्रों पर तहसीलदार, आरआई और पटवारी की ड्यूटी लगाई
देवास- कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जॉइनिंग के तुरंत बाद ही जिले में अपना दौरा कार्यक्रम शुरू कर दिया है।गुरुवार को देवास, सोनकच्छ,नेवरी, हाटपिपलिया,बागली की मंडियों में जाकर खाद विक्रय केंद्रों का निरीक्षण किया ।आज इसी विषय अंतर्गत कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जिले में खाद वितरण के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में ब्लेक में खाद का विक्रय करने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिले में पर्याप्त खाद का भण्डार है। जिले में वर्तमान 2 हजार मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है। 12 नवम्बर को जिले को 700 मीट्रिक टन अतिरिक्त खाद मिलेगा। समितियों के खाद विक्रय केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिए टेंट, कुर्सी लगाये, पीने का पानी उपलब्ध कराये और बाथरूम की व्यवस्था करें। विक्रय केन्द्र परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।
केन्द्रों पर तहसीलदार, आरआई और पटवारी की ड्यूटी लगाई
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में खाद विक्रय का कार्य सुबह 7 बजे से शुरू कर दिया जाये। जिले में जिन विक्रय केन्द्रों में किसानों की अधिक भीड़ है, उन केन्द्रों पर और अधिक काउंटर लगाये जाये। कलेक्टर ने कहा कि जहां खाद की अधिक आवश्यकता है, वहां पर खाद अधिक ट्रको से परिवहन कर के समितियों में समय पर पहुंचाये। खाद विक्रय केन्द्रों पर तहसीलदार, आरआई और पटवारी की ड्यूटी लगाई गई है।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ