खिलाड़ियों ने रोलर स्केटिंग और रोल बॉल में जीते पदक
देवास। सैंडी एकेडमी की खेल प्रशिक्षिका रश्मि ठाकुर और खेल प्रशिक्षक शैलेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि 1 नवंबर पर आयोजित मध्य प्रदेश स्थापना दिवस खेल उत्सव में सैंडी एकेडमी के खिलाडिय़ों ने रोलर स्केटिंग और रोल बॉल में उत्तम प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किए। रोलर स्केटिंग में देवम गुप्ता प्रथम, वरुण कुशवाह प्रथम, हिमांशु शर्मा तृतीय, रूपम झारे तृतीय, तनिष्क गोढावत तृतीय रोल बॉल में पंखुड़ी राठौड़ , काव्य देशमुख , शिव वर्मा , शौर्य नामदेव , सभी का चयन इंदौर में होने वाली राज्य स्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में हुआ है। पदक वितरण समारोह में नगर निगम आयुक्त विशाल सिंह उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
![]() |
पंखुड़ी राठौड़ |
टिप्पणियाँ