12 ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकली पूजा पहुँची देवास, चैतन्य टाइम्स में प्रकाशित समाचार को सराहा
देवास। महाराष्ट्र पुणे की देहगांव निवासी पूजा तानाजी बुधावले भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने साइकल यात्रा पर निकली हैं।पूजा आज देवास पहुंची, खेड़ापति मंदिर पर अभिभाषकों व पत्रकारों द्वारा पूजा का स्वागत किया गया,मंदिर प्रांगण में उपस्थित माता,बहनों ने भी पूजा व उनके साथी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और उनकी यात्रा के लिए मंगलकामना की। पूजा के संकल्प और इस यात्रा से जुड़े समाचार को चैतन्य टाइम्स में विस्तार से प्रकाशित किया गया जो उन्हें भेट किया गया। समाचार देख पूजा खुश हुई और समाचार को सराहा।
पूजा ने अपनी यात्रा भगवान केदारनाथ धाम उत्तराखंड से प्रारंभ की थी। उन्होंने बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद 8 अक्टूबर को साइकल यात्रा प्रारंभ की थी। यात्रा के दौरान वे बाबा केदारनाथ से 8 हजार किलोमीटर साइकल चलाकर आखिर में श्रीरामेश्वरम ज्योतिर्लिंग पहुंचेंगी। यहां उनकी यात्रा पूरी होगी। पूजा 8 अक्टूबर से रोज साइकल चला रही हैं। पूजा आज देवास पहुंची, रात्रि विश्राम के बाद सुबह उज्जैन के लिए रवाना होंगी।पूजा ने अपनी यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताते हुए कहा कि मेरी यात्रा भारत मे एकता और भाईचारे के संकल्प का सन्देश के साथ योग का प्रचार प्रसार करने पर आधारित है।
यात्रा के दौरान हाईवे और सडक़ों पर गो-वंश की दशा देखते हुए मन विचलित हो रहा है।हमे गायो का बहुत ध्यान रखना चाहिए इसके लिए कुछ योजना बनानी जरूरी है।साथी ही अब तक की यात्रा के अनुभव को साझा किया।पूजा प्रतिदिन 100 किलोमीटर से ऊपर साइकिल चला रही है और आगे बढ़ रही है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक कर चुकी है यात्रा
पूजा कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा कर चुकी हैं।पूजा एक एथलीट हैं। वे करीब 10 सालों से रनिंग, साइकिलिंग और स्वीमिंग करती आ रही हैं। एडवेंचर के तौर पर ये अलग-अलग लोकेशन पर घूमती हैं। वे साल 2017 में पूरे भारत को साइकिल के पहियों से नाप चुकी हैं। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4500 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूरी की थी वे हाईब्रिड साइकिल चलाती हैं। यात्रा के दौरान उनके साथी मोटर साइकल से उनको कवर व जरुरत का सामान लेकर चलते हैं।
देखे वीडियो...
टिप्पणियाँ