देवास विकास के सफल योजनाकार कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को भावभीनी विदाई
कोरोना काल के किए गए कार्यों को हमेशा याद रखेंगे शहरवासी
चेतन राठौड़...✍🏽
प्रशासनिक अधिकारी आते हैं और शहर के विकास को गति देकर कुछ वर्षों बाद नई जिम्मेदारियों के साथ लौट जाते हैं।लेकिन कुछ ऐसे अधिकारी भी होते हैं जिनके कार्य आने वाले कई वर्षों तक आमजन के मन/दिल मे जगह बनाये रखते है।हम बात कर रहे है देवास कलेक्टर रहे चंद्रमौली शुक्ला की...एक ऐसी परिस्थिति(कोरोना काल) में देवास जिले का दायित्व अपने कंधों पर लेकर आगे बढे श्री शुक्ला का पिछले दिनों भोपाल तबादला हो गया।उन्हें अब बड़ी जिम्मेदारी मिली है जिसे वह अपनी कार्यशैली से भलीभाँति पूर्ण करेंगे।
प्रत्येक अधिकारी के कार्यों की चर्चा हमेशा होती रहती है लेकिन कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला द्वारा कोरोना काल में किये गए कार्यों को देवास की जनता हमेशा याद रखेगी। बेहतर कार्य योजना व जिले का व्यवस्थित संचालन ही था कि इंदौर व उज्जैन जैसे शहरों में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देवास में कलेक्टर रहते हुए चंद्रमौली शुक्ला रोकने में कामयाब रहे।
कोरोना वायरस का प्रकोप कभी कम हुआ,कभी बड़ा लेकिन श्री शुक्ला ने अपने कौशल से उसका बखूबी सामना करते हुए जिले का ध्यान रखा,बेहतर कार्य के लिए प्रबंधन के लिए तमाम लोगो को पुरस्कार भी प्रदान किये गए,लेकिन इन सब का संचालन कर रहे चंद्रमौली शुक्ला असल मायने मे एक बड़े कोरोना योद्धा है।
कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को सफल और बड़े कोरोना योद्धा की उपाधि देना अतिशयोक्ति नहीं होगी।उन्होंने यह सम्मान अपनी बेहतर कार्यशैली से पाया है और वे इसके हकदार भी है।
आमजन,जनप्रतिनिधियों,सम्माजनों सहित मीडिया से श्री शुक्ला का व्यवहार इतना शालीन रहा यह उनके कार्यकाल को देखने से पता चलता है, कि पूरे कार्यकाल में उनकी शैली को लेकर नकात्मक शब्द नही सुनने को मिले।उन्होंने एक सफल योजनाकार को महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
उनके कार्यकाल से जुड़ी कई विकास की सौगातो का वर्णन किया जा सकता है। लेकिन उसकी आवश्यकता इसलिए नहीं है कि उनके द्वारा दी गई सौगातें आज आमजन देख रहा है महसूस कर रहा है।
अपनी प्रशासनिक टीम के साथ आगे बढ़ते हुए श्री शुक्ला ने शहर के लिए वह सभी कार्य किए जो वास्तव में एक जिम्मेदार अधिकारी हमेशा करता है। श्री शुक्ला के कार्यकाल में शहर को कई विकास की सौगात मिली।शहर सहित देवास जिले के सभी निवासी उन्हें हमेशा एक बेहतर और उम्दा अधिकारी के रूप में याद रखेंगे।हम उनके भविष्य की कामना करते है।उन्होंने अपने नवीन दायित्व को संभाल लिया है आज प्रेस क्लब के बैनर तले पत्रकार साथियो ने उनका सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी और वह लगातार आगे बढे इसकी मंगलकामना की।
टिप्पणियाँ