समाजसेवी स्व.सेन की याद में रोपे पौधे
देवास। जिला शाजापुर तहसील कालापीपल नगर के शिक्षक मनोहर सेन, मुकेश सेन के पिताजी, कवि जगदीश सेन, दिनेश सेन के ससुर जी, मनोज सेन, धीरज सेन, गौरव सेन के नानाजी, मोहनलाल सेन, अमृत, संतोष, दिनेश सेन के पूज्य काका जी, गोविन्द, राहुल, जेपी, प्रमोद, जितेंद्र, हर्षवर्धन, हर्ष, नमन, प्रिंस के पूज्नीय दादा जी, हँसमुख, मिलनसार, समाजसेवी, व्यक्तित्व के धनी धनसिंह जी सेन का देवलोकगमन हो गया।
![]() |
स्व.धनसिंह जी सेन |
स्व. सेन की अंतिम यात्रा 4 नवम्बर निज निवास शास्त्री चौक कालापीपल से निकली। जिसमे नगर के प्रबुद्धजन, व्यापारीगण, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, समाजजनों, आसपास के ग्रामीणों सहित स्थानीयजनों ने हिस्सा लेकर स्व. सेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्व. सेन की याद में मुक्तिधाम में बिलपत्र का पौधा रौपण कर पालन पोषण का संकल्प लिया।
टिप्पणियाँ