सतवास में पीएम आवास योजना की जांच करें,गलत खातों में गई राशि की वसूली करें-कलेक्टर ऋषव गुप्ता

देवास।कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता ने जिला शहरी विकास अभिकरण एवं उद्यानिकी विभाग की समीक्षा बैठक ली।कलेक्‍टर ने उद्यानिकी विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली। बैठक में कलेक्‍टर ने निर्देश दिये कि सतवास में प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच करें,प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत खातों में राशि गई है, उसकी वसूली करें,सतवास में आदिम जाति कल्‍याण विभाग की 5 दुकाने बनाई गई है, दुकानों को आवांटित करने की कार्यवाही करें।बता दे कि इस मामले में पूर्व में भी जांच हो चुकी है अब पुनः कलेक्टर द्वारा जांच के आदेश देने के बाद क्या कार्रवाई होती है और इस जांच का क्या निष्कर्ष निकलता यह जानने योग्य होगा।कलेक्टर ने नेमावर, कांटाफोड और हाटपीपल्‍या में ट्र‍ेचिंग ग्राउण्‍ड का सीमांकन करे, जाने का रास्‍ता और भूमि का आवांटन करने के संबंधित एसडीएम को निर्देश दिये।बैठक में पीओ डूडा रमेश भट्ट, उप संचालक उद्यानिकी पंकज शर्मा सहित विभागीय के अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें