खबर का असर,स्कूली स्वेटर पर कमीशन बाजी व अधिक दामों पर बेचने पर लगेगी लगाम
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान,करेगा मॉनिटरिंग
देवास।चैतन्य टाइम्स समाचार पत्र और समाचार पोर्टल द्वारा स्कूली बच्चों के स्वेटर व ब्लेजर पर कमीशन का खेल व कई अधिक दामों में बेचे जाने सम्बंधित समाचार को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।प्रकाशन के बाद खबर का असर हुआ और शिक्षा विभाग द्वारा इस विषय को संज्ञान में लिया गया। विभाग अब इस विषय की मॉनिटरिंग करेगा और शिकायत पाए जाने पर आगे की कार्रवाई को पूर्ण करेगा। ऐसे में अब अभिभावकों को भी जागरूक होना होगा और कमीशन बाजी के खेल को बन्द करने और अधिक मूल्य पर स्वेटर व ब्लेजर बेचे जाने पर संबंधित विभाग को इसकी शिकायत करनी होगी।
इनका कहना है-
आपकी खबर के माध्यम से यह विषय संज्ञान में आया है। यदि शिकायत मिलती है तो निरीक्षण करवा कर वरिष्ठ कार्यालय को उचित कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी- किशोर कुमार वर्मा, बीआरसी देवास
टिप्पणियाँ