कलेक्टर रचेंगे इतिहास,अब होगी 18 पटवारी और 2 लिपिकों पर कार्यवाही
कलेक्टर की कार्यशैली का जिले में दिखना लगा है असर
देवास। देवास जिले में सरकारी विभाग के कमर्चारियों द्वारा अनियमितता के प्रकरण में पहली बार देखने मे आया है के कार्यवाही इतनी तेजी से हो रही है। कलेक्टर ऋषव गुप्ता लगातार अपनी कार्यशैली से सरकारी महकमे में सुधार लाने की कोशिश में लगे है और अनुचित करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही कर रहे है।इससे उन अधिकारियों की सास फूलने लगी है जो अपना कार्य अभी तक ईमानदारी से नही करते थे।लगातार जिले का दौरा और विभागों की मॉनिटरिंग कर कलेक्टर गुप्ता अपने महकमे में सुधार लाने के लिए प्रयासरत है।
जिले में राजस्व वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक के मध्य प्राकृतिक आपदा में वितरित होने वाली आर्थिक सहायता राशि वितरण में आहरण संवितरण में अनियमितता पाये जाने पर जांच उपरांत राहत राशि वितरण में गबन होना पाया गया है। कलेक्टर गुप्ता ने तहसीलदार टोंकखुर्द, सोनकच्छ, कन्नौद, सतवास और खातेगांव को संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध आर्थिक सहायता राशि गबन संबंधित प्रकरण दर्ज दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
ये रही सूची-
दोषी कर्मचारियों में सहायक ग्रेड-3 तहसील टोंकखुर्द राहुल माली, पटवारी समरथ जांगडे तहसील टोंकखुर्द, पटवारी (निलम्बित) अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी (निलम्बित) अजय चौधरी तहसील सोनकच्छ, सहायक ग्रेड-3 (निलम्बित) राहुल कर्मा तहसील कन्नौद, पटवारी प्यारसिंह सोलंकी तहसील सतवास, पटवारी रामोवतार जोलवाल तहसील सतवास, पटवारी रायसिंह देवडा तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) दिनेश सिसोदिया तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) दिलीप यादव तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) अमित कुशवाह तहसील खातेगांव, पटवारी(निलम्बित) महेन्द्र मण्डलाई तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) भैयालाल नरगावे तहसील खातेगांव, पटवारी अनिल धुर्वे तहसील खातेगांव, पटवारी अनिरूद्ध तहसील खातेगांव, पटवारी अर्जुन वर्मा तहसील सतवास, पटवारी बंशीलाल डावर तहसील खातेगांव, पटवारी नन्दकिशोर शर्मा तहसील खातेगांव, पटवारी नवीन धीमान तहसील खातेगांव तथा पटवारी विकास सराठिया तहसील खातेगांव शामिल है।
टिप्पणियाँ