जिला साइकिलिंग एसो. ने किया आशीष गुप्ता का सम्मान
देवास।जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव पवन यादव ने बताया कि साइकिलिंग को अपने जीवन मे शामिल कर चुके शहर के साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता ने बीते सप्ताह मुंबई से धुले और धुले से मुंबई 600 कि.मी साइकलिंग 39 घंटे मे समाप्त की। ऑडेक्स इण्डिया के द्वारा वर्ष मे 200, 300, 400 और 600 किलोमीटर की राइड कराई जाती हैं जिन्हे निर्धारित समय मे पूर्ण करना होता है। 600 किलोमीटर साइकिलिंग को 40 घंटे का समय था जिसे आशीष गुप्ता ने 39 घंटो मे पूर्ण किया।
गुप्ता प्रतिदिन 50 किलोमीटर साइकिलिंग कर पर्यावरण को स्वच्छ व स्वयं को स्वस्थ रखने का संदेश देते हैं। इनके प्रयास से शहर में साइकिलिंग करने वालों की संख्या बढ़ रही है और लोग अपने दिनचर्या में साइकिलिंग को शामिल कर रहे हैं। गुप्ता के अनुसार साइकिल चलाना एक ऐसा व्यायाम है जिसे किसी भी उम्र का व्यक्ति कर सकता है।
एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौरव कदम, अभिषेक लाठी, सह सचिव पावन पाटिल, प्रीति पंवार,चेतन राठौड़,शैलेंद्र चंद्रवंशी ने श्री गुप्ता की इस उपलब्धि पर बुके और सम्मान पत्र भेट कर उन्हें सम्मानित किया और अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
टिप्पणियाँ