रिसायकल प्लास्टिक की बॉटलों से बनायेगे एक कि.मी की दीवार
वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए करेंगे दावा
देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत टाटा चौराहा स्थित ऐकेवीएन के नवनिर्मित पार्क में अनुपयोगी रिसायकल प्लास्टिक की बॉटलों से स्वच्छता में विश्व किर्तिमान बनाने के लिए एक किलोमीटर लंबी स्वच्छता की दीवार बनाए जाने का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर किया गया था।
दीवार बनाने का कार्य जारी है।स्पोर्ट्स पार्क के बच्चों सहित निगम कर्मियों द्वारा प्लास्टिक की अनुपयोगी बॉटलों को रिसायकल कर स्वच्छता की दीवार बनाई जा रही है यह कार्य आगामी दिनों में पूर्ण हो जाएगा।
नागरिकगण भी प्लास्टिक की बॉटलों का सुदपयोग करके स्वच्छता की दीवार बनाने में सहयोग कर रहे है। नगर निगम द्वारा ऐसी अनुपयोगी बॉटलों को रिसायकल कर स्वच्छता की दीवार तैयार कर विश्व किर्तिमान बनाने का प्रयास किया जा रहा है। निगम अधिकारियों ने बताया कि दीवार बन जाने पर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए दावा पेश करेंगे।
देखे वीडियो
टिप्पणियाँ