देवास पुलिस मिली बड़ी सफलता
एक लाख का फरारी बदमाश पुलिस गिरफ्त में...
देवास। देवास पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।प्रेस वार्ता आयोजित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह चावला ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि,दिनांक 13.06.2023 को थाना प्रभारी टोकखुर्द उमराव सिंह को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना टोंकखुर्द जिला देवास के अपराध क्रमांक 21/2023 धारा 307,353,34 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट, अप.क्र.23/2023 धारा 379,382,34 भादवि एवं थाना कसौला जिला रेवाडी हरियाणा के अपराध क्रमांक 196/2022 धारा 395,365,341, 34 भादवि के फरार आरोपी सुनिल पिता मनोहर हाडा जाति कंजर निवासी कंजर डेरा चिडावद भैरवाखेडी फ्लाईओवर चिड़ावद के पास देखा गया है।
मुखबिर के द्वारा बताया गया स्थान पर तत्काल थाना प्रभारी टोकखुर्द अपने बल के साथ भैरवाखेडी फ्लाईओवर के पास पहुंचे आरोपी द्वारा पुलिस को देखकर भगाने लगा पुलिस के द्वारा तत्काल घेराबंदी आरोपी को फ्लाईओवर चिडावद के पास से अवैध शराब एवं धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार किया। जिसके विरुद्ध थाना कनागानापाली जिला अन्तथापुररामु आंध्रप्रदेश में अपराध क्रमांक 143/2018 धारा 302,34 भादवि सहित कुल 07 गंभीर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर डीजीपी महोदय हरियाणा राज्य के आदेश क्रमांक / 124/2022/सीआर-4/2022 पंचकुला दिनांक 12.07.2022 के द्वारा एक लाख रुपये घोषणा पूर्व की जा चुकी थी वही देवास पुलिस अधीक्षक ने कार्य में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सभी पुलिस जवानों को 5-5 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
जप्तशुदा सामग्री-एक लोहे का धारदार छुरा
गिरफ्तार आरोपियों के नाम -सुनिल पिता मनोहर हाडा जाति कंजर निवासी कंजर डेरा चिडावद भैरवाखेडी थाना टोकखुर्द जिला देवास ।
अपराधिक रिकार्ड-
इनका रहा सराहनीय कार्य- निरीक्षक उमराव सिंह,सउनि चन्दरसिंह चौहान, प्रआर पंकज कुशवाह, प्रआर महेन्द्र राव, आर सुरेश शर्मा, आर धर्मेन्द्र चावडा थाना टोंकखुर्द एवं सायबर सेल देवास प्रआर शिव प्रताप सिंह सेंगर, चौहान।
टिप्पणियाँ