जिला स्तरीय स्काउटर एवं गाइडर बैठक सम्पन्न
देवास।शासकीय नारायण विद्या मंदिर क्र.1 देवास में जिला स्तरीय स्काउटर एवं गाइडर बैठक आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विष्णु वर्मा जिला मुख्य आयुक्त, हीरालाल खुशाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट के मुख्य आतिथ्य में ।कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज जोशी अध्यक्ष भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ देवास ने की। विशेष अतिथि एन के जोशी, श्रीमती संगीता वाटसन, श्रीमती पुष्पा भारती जिला संघ उपाध्यक्ष, संस्था के प्रभारी प्राचार्य मनोहर पटेल व आर सी सौलंकी जिला प्रशिक्षण आयुक्त थे।
अतिथियों का स्वागत स्काउट परम्परा अनुसार मनोज उपाध्याय, देवकरण सोलंकी,पी एस राठौर,सुभाष तिवारी, ममता सक्सेना,कोमल चौधरी व अभिता डेविड ने स्कार्फ वागल पहना कर किया। अतिथियों ने स्काउटिंग क्या है,अपनी संस्था में दल संचालित करने के क्या लाभ पर अपने विचार व्यक्त किए । तत्पश्चात आर सी सौलंकी, ममता सक्सेना,अश्विन घोरपडे, मनोज उपाध्याय,कोमल चौधरी, जितेन्द्र मंडलोई,पी एस राठौर,अभिता डेविड व मनोज पटेल ने बैठक के ऐजेण्डा अनुसार विस्तृत चर्चा करी । साथ ही इस अवसर पर भीषण गर्मी में जल सेवा कार्य करने वाले और राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में सहभागिता करने वाले स्काउट, गाइड व स्काउटर एवं गाइडर का सम्मान सभी अतिथियों ने प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान कर किया । मनोज पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी पाली राजस्थान में जिले की अधिक से अधिक सहभागिता करवाने पर हीरालाल खुशाल जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर स्काउट का सम्मान अश्विन घोरपडे ने राष्ट्रीय जम्बूरी का स्कार्फ व बागल पहनाकर स्वागत किया । साथ ही इस अवसर पर ही सभी अतिथियों ने संस्था में पौधारोपण भी किया ।
इस अवसर पर सर्वेश राणा, संजय पटेल, शंकरलाल मंडलोई, मनोज दुबे, मुकेश गोस्वामी,राजेश नेहरनिया,वंदना वाघेला, विष्णु सोनानिया,गजानंद यादव, दिनेश जाट, शिवनारायण पंवार, गणेश यादव,अक्षय जोशी, अर्चित अग्रवाल,दीपक जाट और स्काउट एवं गाइड आदि का सराहनीय योगदान रहा । कार्यक्रम का संचालन अश्विन घोरपडे, ने किया। आभार मनोज उपाध्याय ने माना ।
टिप्पणियाँ