शिवाजी महाराज ने चीर दिया धोखेबाज अफजल खां का पेट,दर्शक बोल उठे जय भवानी-जय शिवाजी
महानाट्य का मंचन
देवास।आज पूरे भारतवर्ष में छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगाँठ के अवसर पर विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। देवास में आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम ने लोगो मे मन मे नई ऊर्जा व नई चेतना का संचार किया।
हिन्दवी स्वराज समारोह समिति देवास एवं संस्कार भारती के सयुक्त प्रयास से छत्रपति शिवाजी महाराज के 350 वे राज्याभिषेक वर्ष के उपलक्ष्य में महानाट्य का आयोजन किया। 25 जून को सरस्वती विद्या मंदिर मुखर्जी नगर विद्यालय के सभा कक्ष में महानाट्य का आयोजन किया गया,कार्यक्रम इतना भव्य रहा कि पूरा परिसर दर्शकों से भरा रहा,कार्यक्रम की शुरुवात से लेकर समापन तक इस आयोजन ने सभी को अपनी और खिंचा और दर्शकों की उपस्थिति अंतिम समय तक समान रही।सभी कलाकारों के अभिनय को सराहा गया।आयोजन में जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण व मीडियाकर्मी सहित दर्शकगण भी उपस्थित रहे।उपस्थिति सभी दर्शकों द्वारा आयोजकों के इस प्रयास की व पूरे महानाट्य की प्रशंसा की गई।
हिंदवी स्वराज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक सभी कलाकरों ने बखूबी अभिनय किया। 350 साल पहले 16 वर्ष की आयु में ‘स्वराज्य’ की स्थापना के लिए शिवाजी से छत्रपति शिवाजी महाराज बने थे। छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू धर्म और भारत भूमि की रक्षा के लिए इस्लामिक आक्रांताओं से जीवनपर्यंत लड़ाई लड़ी।
टिप्पणियाँ