खेड़ापति मंदिर में नहीं कर सकेंगे दर्शन अगर नहीं किया इस नियम का पालन
देवास।शहर के मध्य स्थिति खेड़ापति मंदिर जहाँ पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में भक्त दर्शन करने जाते है।मंदिर समिति ने मंदिर के बाहर एक फ्लेक्स लगाकर भक्तों को नियमों का पालन करने का विन्रम आग्रह किया गया है।
इस फ्लेक्स में लिखा गया है कि-सभी महिलाएं एवं पुरुष मंदिर परिसर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आये। छोटे वस्त्र जैसे-हाफ पेंट,बरमुंडा,मिनी स्कर्ट, नाइट सूट,कटी-फटी जींस आदि पहनकर आने पर बाहर से ही दर्शन करें का सहयोग करें।यह फ्लेक्स जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सुर्खियों में आ गया लोगो ने इस फ्लेक्स रूपी नियम की खूब प्रशंसा की और शहर के सभी मंदिरों पर इस प्रकार के नियमो वाला फ्लेक्स लगाए जाने की बात कही।
शहर के पंडितों ने रखे अपने विचार-
पंडितों का कहना है कि दक्षिण भारत में पहले से ही मंदिरों में नियम बनाए गए हैं कि मर्यादित वेशभूषा के साथ ही लोग मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे।ऐसे नियमों का सख्ती से भी पालन करवाया जाना चाहिए।
भक्तगणों ने कही ये बात-
भक्त पवन,संदीप,शैलेन्द्र,पावन,देवराज,राजवीर,रश्मि,प्रियंका, हरिप्रिया,शीतल का कहना है कि मंदिर ने जो फैसला लिया है वह बिल्कुल ठीक है क्योंकि हमारे मंदिरों में प्राचीन काल से ही हमारे बड़े-बुजुर्ग पूर्ण गणवेश में दर्शन करने जाते थे।यह भी कहा कि हम भगवान की प्रार्थना करने के लिए मर्यादित कपड़े पहन कर जाएं क्योंकि उनसे तभी हम कुछ मांग सकते हैं।
टिप्पणियाँ