शासकीय कॉलेजों में भी गुणवत्तापूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी-विधायक पवार


शा.विधि महाविद्यालय में वर्चुअल क्लासेस का शुभारंभ

देवास।शहर के शासकीय महाविद्यालयों में लगातार शैक्षणिक सुविधाओ को बढ़ाया जा रहा है। इसी के तहत 22 जून 2023 को शासकीय विधि महाविद्यालय देवास में मध्यप्रदेश शासन,उच्च शिक्षा विभाग,भोपाल के द्वारा प्रदत्त टीचिंग स्मार्ट बोर्ड (वर्चुअल क्लासेस) का शुभारंभ विधायक गायत्रीराजे पवार द्वारा रेड रीबिन काटकर किया गया। विधि महाविद्यालय में स्मार्ट बोर्ड पाँच कक्षाओं में लगाऐ गये है।


कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विधायक देवास द्वारा बताया गया कि पी.एम. मोदी की योजनाऐं मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, डिजीटल इंडिया, स्मार्ट सिटी मिषन, वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, स्कील इंडिया, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से छात्र/छात्राओं को अवगत कराया और बताया की डिजीटल इंडिया के अन्तर्गत विधि महाविद्यालय और देवास के अन्य महाविद्यालयों में भी स्मार्ट बोर्ड लगाऐ गये है जिससे छात्र/छात्राऐं प्रायवेट कॉलेजों के समाज शासकीय कॉलेजों में भी गुणवत्तापूर्ण ज्ञान प्राप्त कर सके। इस कार्यक्रम में मंचासिन दुर्गेश अग्रवाल, महापौर प्रतिनिधि,मनोरमा सोलंकी,मनीष पारिक,आशीष व्यास,नवीन सिंह सोलंकी,क्षेत्रीय पार्षद जितेन्द्र मकवाना का स्वागत महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अषैक्षणिक स्टॉफ के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम की रूपरेखा कुलदीप जोशी विधायक प्रतिनिधि, शासकीय विधि महाविद्यालय देवास द्वारा की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार चौहान द्वारा देवास विधानसभा में विधि महाविद्यालय के भूमि आवंटन से लेकर महाविद्यालय के निर्माण तक के विकास के बारे में बताया। महाविद्यालय कार्यक्रम का संचालन एलएल.एम. के विद्यार्थी ब्रजेश पटेल एवं आभार डॉ. भारती जोशी ने प्रकट किया।

कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय में राजे द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के संग्रामसिंह साठे, प्रो. चाँदमल भालोट, संदीपसिंह रावत, सोनू चौहान, दीपेद्रसिंह पवार, प्रतीक जोशी, किशोर चौधरी,रूकमणी यादव,सोहनसिंह गुर्जर एवं महाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें